कटिहारः आजमनगर थाना क्षेत्र के सालमारी ओपी निवासी कुंडेला पोटल निवासी 32 वर्षीय युवक का हाथ बंधा हुआ शव बहरखाल बिंदटोली कंकर नदी के बांध से शुक्र वार को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दूल सत्तार का पुत्र मुस्तकिम बीते सोमवार को घर से मोटरसाइकिल नंबर डब्लूबी 60 ई 4617 निकालकर अपने परिजनों को कहा कि वह बहन के यहां बारसोई मलोर जा रहा है. शुक्रवार को घर वालों को सूचना मिली कि मुस्तकिम का शव बहरखाल के बिन टोला में कं कर नदी के बांध पर स्थित स्पिंज में शव फेंका हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
शव का हाथ-पांव बंधा हुआ था और शरीर पर जख्म के निशान थे. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया. परिजनों के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. मृतक के भाई ने बताया कि जिस दिन वह घर से अपने बहन के यहां जाने की बात कह कर निकला था उसके मोबाइल पर एक फोन आया था. संभवत हत्या उसी नंबर वाले ने की हो.
फिलहाल यह अनुसंधान का विषय है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.