29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी को बनाया था ठिकाना

सफलता . राधेश्याम सोनी के दुकान लूटकांड का मुख्य आरोपित है मंजीत गिरफ्तार मंजीत शातिर अपराधी है. वह घटना को अंजाम देकर असम के गुवाहाटी निकल जाता था. जब मामला ठंडा होता, तो वहां से लौटता. कटिहार के अलावा पूर्णिया व अन्य जिलों की भी पुलिस मंजीत की तलाश में थी. संभवत: इसके तार झारखंड […]

सफलता . राधेश्याम सोनी के दुकान लूटकांड का मुख्य आरोपित है मंजीत

गिरफ्तार मंजीत शातिर अपराधी है. वह घटना को अंजाम देकर असम के गुवाहाटी निकल जाता था. जब मामला ठंडा होता, तो वहां से लौटता. कटिहार के अलावा पूर्णिया व अन्य जिलों की भी पुलिस मंजीत की तलाश में थी. संभवत: इसके तार झारखंड व पश्चिम बंगाल से भी जुड़े हुए हैं, जिसकी जांच में पुलिस लगी है.
कटिहार : जिले का कुख्यात अपराधी मंजीत मंडल उर्फ उमाकांत मंडल को उसके सहयोगी के साथ पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मंजीत के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस व साढ़े 12 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बुधवार को नगर थाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि कुख्यात मंजीत के विरुद्ध जिले के नगर थाना, सहायक थाना, मुफस्सिल, कोढ़ा, बरारी सहित अन्य थानाें में एक दर्जन से भी अधिक लूट,
डाकाजनी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. एसपी श्री जैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार, पुलिस सअनि विनय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर में वाहन चेकिंग अभियान चला कर शातिर मंजीत मंडल व उसके सहयोगी बिट्टु झा उर्फ नीतेश झा, पिता अशोक झा पटेल चौक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मंजीत के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस व 12 किलो 500 ग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है.
अमला टोला में की थी युवती से छेड़खानी
एसपी डॉ जैन ने बताया कि बीते वर्ष 2016 में नगर थाना क्षेत्र के दौलतराम चौक स्थित सर्राफा व्यवसायी के दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट में मंजीत भी शामिल था. आभूषण दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में मंजीत सबसे पहले दुकान में हथियार के साथ प्रवेश किया था. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि मंजीत पिता हरदेव मंडल के विरुद्ध नगर थाने में एक दर्जन अपराधिक कांड जैसे लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती, छिनतई के मामले दर्ज हैं. यहां तक कि नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला में एक युवती के साथ
छेड़खानी कर हथियार लहराने वाला शख्स मंजीत ही था. श्री जैन ने बताया कि इसके अलावा सहायक थाना में एक कांड, बरारी तथा कोढ़ा थाने में भी आर्म्स एक्ट, लूट, डाकजनी, सहित अन्य अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध उसपर प्राथमिकी दर्ज हैं. दो वर्षो से मंजीत पुलिस को चकमा दे रहा था. गिरफ्तार बिट्टू उर्फ नितेश झा के विरुद्ध भी कई अापराधिक मामले नगर थाने में दर्ज हैं.
सर्राफा दुकान में लूट के दौरान सबसे पहले हथियार लेकर घुसा था
अपने सहयोगी के साथ गेड़ाबाड़ी से गिरफ्तार
कई थानों में दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं मंजीत पर
एक पिस्तौल, दो कारतूस व साढ़े 12 किलो गांजा जब्त
पूर्णिया व अन्य जिलों की पुलिस को भी थी तलाश
एसपी डॉ जैन ने बताया कि मंजीत शातिर अपराधी है. वह घटना को अंजाम देकर असम के गुवाहाटी निकल जाता था. उसने अपना ठिकाना गुवाहाटी में ही बनाया हुआ था. गुवाहाटी में वह चार से पांच पिकअप भान खरीद लिया था. जब मामला ठंडा होता, तो मंजीत फिर घटना को अंजाम देने कटिहार सहित पूर्णिया व कोसी क्षेत्र के अन्य जिलों में निकल जाता था. कटिहार के अलावा पूर्णिया व अन्य जिलों की भी पुलिस मंजीत की तलाश में थी. संभवत: इसके तार झारखंड व पश्चिम बंगाल से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पहले छोटी-मोटी चोिरयां करता था
मंजीत छोटी मोटी चोरी जैसे मोबाइल आदि चुराता था. इसके आरोप को लेकर तीनगछिया में एक मीटिंग बैठी थी, जिसमें मंजीत भी शामिल था. मंजीत पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था. इस दौरान फुलकुमार साह ने पुछताछ के दौरान लोगों के बीच मंजीत को दो तमाचा जड़ दिया था. इसके बाद मंजीत आग बबूला हो गया. इसके बाद मंजीत ने फुलकुमार साह से बदला लेने के लिये ठान लिया. कुछ दिन बाद ही मंजीत ने फुलकुमार साह पर गोली चला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया
. पर, फुलकुमार साह बाल बाल बच गया और मंजीत के विरुद्ध स्थानीय नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने उक्त मामले में मंजीत को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. वहां से निकलने के बाद मंजीत अपराध की दलदल में फंसता गया और वह कुख्यात बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें