कदवा (कटिहार) : कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक विवाहित महिला से उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया, तो उक्त महिला ने अपने प्रेमी के पांच वर्षीय छोटे भाई को अगवा कर लिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बच्चे का शव पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बरामद कर लिया.
साथ ही आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. चांदपुर निवासी बीरबल चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र सुनील उर्फ टुनटुन शर्मा अपने घर के पास बुधवार की शाम खेल रहा था. खेलते-खेलते टुनटुन अचानक लापता हो गया. देर शाम तक उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन टुनटुन नहीं मिला. पुलिस ने गुुरुवार की अहले सुबह घर के महज सौ मीटर दक्षिण खेत के मेड़ पर शव बरामद किया.