18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत

कटिहार : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में फरार केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया. लोकसभा चुनाव 2009 में उपेंद्र कुशवाहा पर तत्कालीन एसडीओ ऋषिकेश शर्मा ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उनको अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी […]

कटिहार : चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में फरार केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया. लोकसभा चुनाव 2009 में उपेंद्र कुशवाहा पर तत्कालीन एसडीओ ऋषिकेश शर्मा ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उनको अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार की

आचार संहिता उल्लंघन…
अदालत ने जनवरी 2017 में फरार घोषित किया था. इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध अक्तूबर 2011 में गैरजमानती वारंट जारी किया गया था. बाद में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 तथा 83 के तहत कार्यवाही भी जारी किया गया था. यह मामला मतगणना के लिए बने वज्रगृह एवं मतगणना स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति के गेट पर पोस्टर चिपकाने को लेकर दर्ज कराया गया था. इस मामले में बहुजन समाज पार्टी के मदनमोहन निषाद तथा स्वाभिमान मोरचा बिहार के उपेंद्र कुशवाहा का पोस्टर एक साथ चिपका हुआ था. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं का पोस्टर सटा हुआ पाया गया था.
उपेंद्र कुशवाहा 25 मई 2009 से जमानत पर थे. उनके विरुद्ध यह मामला नगर थाने में बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत दर्ज कराया गया था. न्यायालय द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद से उपेंद्र कुशवाहा न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए थे. बीएसपी नेता मदन मोहन निषाद को इसी मामले में जेल जाने के पश्चात जमानत पर छोड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें