एएसपी ने मनिहारी में की कार्रवाई
Advertisement
47 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा
एएसपी ने मनिहारी में की कार्रवाई परिवहन व खनन विभाग ने लगाया जुर्माना मनिहारी : एएसपी विशाल शर्मा लगातार मनिहारी में ओवरलोड व बगैर माइनिंग चालान के गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों पर कार्रवाई कर रहे हैं. एएसपी श्री शर्मा ने रविवार को भी मनिहारी बस स्टैंड व मुख्य सडक सहित गंगा तट पर ओवर लोड ट्रकों […]
परिवहन व खनन विभाग ने लगाया जुर्माना
मनिहारी : एएसपी विशाल शर्मा लगातार मनिहारी में ओवरलोड व बगैर माइनिंग चालान के गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों पर कार्रवाई कर रहे हैं. एएसपी श्री शर्मा ने रविवार को भी मनिहारी बस स्टैंड व मुख्य सडक सहित गंगा तट पर ओवर लोड ट्रकों की जांच की. एएसपी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मतीउर रहमान, मोटर यान निरीक्षक सिद्धार्थ नाथ त्रिपाठी, मोबाइल सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मनिहारी पहुंचे. एएसपी ने 47 गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों को पकड कर जांच कर कारवाई के लिए खनन व परिवहन विभाग को सौंपा. खनन विभाग और परिवहन विभाग जांच कर जुर्माना निर्धारित किया. ट्रक मालिक ने भी जुर्माना दिया.
एएसपी के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी, थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश, सहायक अवर निरीक्षक सुनील मंडल भी मौजूद थे. एएसपी ने नवाबगंज इट भट्ठा के समीप स्टोरज गिटार पत्थर जांच कर कारवाई का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया है. एएसपी की ओर से लगातार कारवाई से ट्रक मालिकों व चालकों में हडकंप है. मनिहारी गंगा तट से प्रतिदिन सैकडों ट्रक गिट्टी पत्थर लेकर निकलते हैं.
कहते हैं एएसपी : एएसपी विशाल शर्मा ने बताया कि गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों की जांच करायी गयी. 47 ओवरलोड गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों को पकडा गया है. पकड़े गये ट्रकों पर जुर्माना लगाया गया है. ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होने पर आगे भी कार्रवाई होगी. नवाबगंज ईंट भट्ठा के समीप गिट्टी पत्थर स्टॉक कर रखा गया है. जिला खनन पदाधिकारी को जांच करने को कहा गया है. माइनिंग चालान और स्टोरेज लाइसेंस नही होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement