कटिहार: कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग रौतारा पैट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ऑटो सीमेंट लदे खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने इंद्रजीत कामती (30) को मृत घोषित कर दिया तथा परिवार के अन्य सदस्यों को रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अलीपुरद्वार में पदस्थापित टीटीइ योगेंद्र कामती, जो दरभंगा के रहने वाले हैं, परिवार के साथ अलीपुर द्वार से दरभंगा जा रहे थे. इस क्रम में वह सुबह कटिहार पहुंचे व ऑटो रिजर्व कर पूर्णिया की ओर रवाना हुए. इसी दौरान हादसा हो गया.
पूर्णिया से बेटी को लेकर दरभंगा जाने वाले थे
योगेंद्र अपनी पत्नी अंबिका, पुत्र इंद्रजीत, बेटी ललिता व पौत्री लाली कुमारी को लेकर सुबह कटिहार पहुंचे. वह ऑटो रिजर्व कर पूर्णिया अपनी पुत्री मेघा के घर जा रहे थे. वहां से वह अपनी पुत्री को लेकर दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में जाने वाले थे. पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस दौरान चालक ऑटो तेज रफ्तार से चला रहा था. इसको लेकर कई बार योगेंद्र ने चालक को धीरे चलाने की सलाह भी दी. बावजूद चालक ने ऑटो की रफ्तार कम नहीं की. इसका परिणाम हुआ कि रौतारा थाना क्षेत्र के समीप पैट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुन लोगों मौके की तरफ दौड़ पड़े.