21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा के लिए हैं 2.71 करोड़ : आलम

कटिहार : बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के कई मुद्दों को उठाया है तथा उसका निदान शीघ्र करने की मांग की है. यही नहीं दो दिन पूर्व कटिहार में डीएम संग आयोजित बैठक में भी कई मुद्दों को बेबाकी से रखकर उस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. विधायक श्री […]

कटिहार : बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के कई मुद्दों को उठाया है तथा उसका निदान शीघ्र करने की मांग की है. यही नहीं दो दिन पूर्व कटिहार में डीएम संग आयोजित बैठक में भी कई मुद्दों को बेबाकी से रखकर उस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. विधायक श्री आलम ने कहा कि बारसोई सहित पूरे जिले में सिकमी जमीन का मामला गहराता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि गरीब, आदिवासी को सिकमी जमीन सौ वर्ष पहले मिला है. जिसका परची भी उनके पास है इसके बावजूद दबंग लोग कई तरह के हथकंडे को अपना कर उन्हें जमीन से बेदखल कर रहे हैं. उन्होंने बिजलीकरण कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग की है तथा टूट कर गिर रहे बिजली तार को बदलने की मांग की है.
विधायक महबूब आलम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से बड़े पैमाने पर बीपीएल परिवार के लोग वंचित है. जिन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए उनकी जगह अमीर तबके के लोग लाभ उठा रहे हैं. इस मामले की भी जांच कर नये सिरे से वंचित लोगों को जोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बारसोई के अाबादपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाया गया है. लेकिन उससे छात्र-छात्राओं को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लाखों की लागत से भवन का निर्माण तो करा दिया गया है लेकिन शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया गया. ऐसे में वहां बच्चों का एडमिशन नहीं लिया जा रहा है.
जबकि पुराने हाई स्कूल में यह कह कर एडमिशन लेने से इंकार किया जा रहा है कि पोषक क्षेत्र के बाहर के बच्चे हैं. इसलिए एडमिशन लेने से इनकार किया जा रहा है. ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बारसोई में करोड़ों की लागत से बने गांजन ब्रिज का मामला उठाते हुए कहा कि एप्रोच पथ नहीं बनने की वजह से यह पूल वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एप्रोच पथ के लिए जमीन अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा देने के लिए 2 करोड़, 71 लाख, 55500 दो वर्षों से जिला में आकर पड़ा हुआ है. प्रशासन की लापरवाही से किसानों को मुआवजा की राशि नहीं मिल पा रही है. उन्होंने डीएम से इस मामले को शीघ्र जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
विधायक श्री आलम ने कहा कि बारसोई निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें खुलेआम निबंधन कार्यालय के स्टॉफ को चढ़ावा लेते दिख रहा है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने दचना से बालू पाड़ा होते हुए कसबा टोली सड़क तथा शिकारपुर से जबतपुर घाट तक आधा अधूरा सड़क निर्माण कर ठेकेदार भाग गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें