कुरसेला(कटिहार) : कुरसेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा घाट टोला में गुरुवार की रात एसटीएफ व कुरसेला थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में दियारा के अपराधी मटरू महतो व बहादुर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने कुरसेला थाना पुलिस के सहयोग से गोबराही दियारा में छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में
सबसे पहले बहादुर महतो पुलिस के हत्थे चढ़ा. उससे पूछताछ के बाद दियारा के अपराधी मटरू महतो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ व निशानदेही के आधार पर एक पांच बोर का कारबाइन, एक दो नाली बंदूक, एक देसी कट्टा, नाइन एमएम की पांच गोलियां, 303 बोर की 20 गोलियां, 12 बोर की 20 गोलियां, दो बिंडुलोया व एक सिलिंग बरामद हुआ है. अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करती रही. लेकिन अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लग जाने की वजह से अन्य अपराधी पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस की इस छापेमारी अभियान से दियारा क्षेत्र में पूरी रात गहागहमी का आलम बना रहा. सुबह में सभी को कुरसेला थाना लाया गया. दोनों अपराधियों को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के सामने प्रस्तुत किया गया. उनके द्वारा अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में एसटीएफ टीम में दारोगा देवराज कुमार, अमरेंद्र सिंह, बैजू सिंह, संतोश सिंह सहित 18 एसटीएफ के जवान शामिल थे. जबकि कुरसेला थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सअनि शशि कुमार व शसस्त्र बल शामिल थे.
मटरू पर हत्या सहित कई अन्य मामले हैं दर्ज
गोबराही दियारा के घाट टोला से गिरफ्तार मटरू महतो पर कुरसेला थाना में कांड संख्या 68/2001, 112/12, 02/13, 09/13 कांड संख्या में दो मामलों में हत्या व आर्म्स एक्ट में आरोपित है. जबकि दो मामले मारपीट आदि के दर्ज हैं. कुरसेला थाना पुलिस और मामलों को खंगालने में जुटी है. दूसरे थाना से भी संपर्क साधा जा रहा है.