कटिहार : शहर के कटिहार-गेड़ाबाड़ी पथ के हाजीपुर स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में रविवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो अिभयान का शुभारंभ किया. डीएम ने बच्चों को दो बूंद खुराक पिलाकर कर इस अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर डीएम ने कहा कि एक भी बच्चा खुराक से वंचित […]
कटिहार : शहर के कटिहार-गेड़ाबाड़ी पथ के हाजीपुर स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में रविवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो अिभयान का शुभारंभ किया. डीएम ने बच्चों को दो बूंद खुराक पिलाकर कर इस अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर डीएम ने कहा कि एक भी बच्चा खुराक से वंचित ना रहे. इसका पूरा ध्यान रखें.
उन्होंने अभियान के दौरान सतत अनुश्रवण का भी निर्देश दिया है. आम लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं. मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा ने कहां के करीब सात लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
वैक्सीनेटर टीम घर घर जाकर आगामी छह अप्रैल तक पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को खुराक पिलायेंगे. इस अभियान में जो बच्चे खुराक से वंचित रह जायेंगे. उन्हें अगले दिन बी टीम के द्वारा खुराक पिलाई जायेगी. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि कई स्तरों पर अनुश्रवण की व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा, यूनिसेफ के आदित्य कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.