वारदात. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
Advertisement
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
वारदात. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच इमामनगर टोला में गुरुवार को एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. मृतक हीरालाल मंडल ट्यूशन संस्थान चलाता था. मौके पर मौजूद मृतक युवक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर युवक की हत्या करने का मामला दर्ज कराया […]
इमामनगर टोला में गुरुवार को एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. मृतक हीरालाल मंडल ट्यूशन संस्थान चलाता था. मौके पर मौजूद मृतक युवक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर युवक की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
आजमनगर : थाना क्षेत्र के इमामनगर टोला में गुरुवार को आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान हीरालाल मंडल (22) पिता शंकर मंडल के रूप में की गयी. वह ट्यूशन संस्थान चलाता था. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शंकर मंडल ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है.
उन्होंने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि इसी माह 22 तारीख को हीरालाल के पास पढ़ने वाली एक लड़की किसी लड़के के साथ भाग गयी. इसके बाद लड़की के पिता व अन्य परिजन हीरालाल पर लड़की को बरामद करने का दवाब बनाने लगे. कई बार घर पर आकर भी लड़की के परिजनों ने धमकी दी थी. इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था. गुरुवार की सुबह उसका शव आम के पेड़ से लटका मिला. पिता के फर्द बयान पर लड़की के पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
परिजनों का रो-रोकर था बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता ने कहा कि उनका पुत्र काफी होनहार था. वह पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनने का सपना देखा करता था. पढ़ाई के बाद बेरोजगारी के कारण कोचिंग खोल लिया था. कोचिंग भी अच्छा ही चल रहा था, लेकिन बीच में उसके कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की किसी के साथ प्रेम प्रसंग में भाग गयी. इसके बाद लड़की के पिता व अन्य परिजन मेरे पुत्र को दोषी ठहरा कर रोज-रोज परेशान करने लगे. परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसके पुत्र की हत्या इसी मामले को लेकर कर दी गयी है. घटना को दूसरा रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया दिया गया. हालांकि घटना हत्या है या आत्महत्या यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच में भी जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement