29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा दायित्व

आयोजन. 20 पुलिस पदाधिकारी व जवान सम्मानित बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को हुआ. मौके पर 20 रेल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को पुरस्कृत किया गया. कटिहार : रेल यात्री व रेल संपत्ति की सुरक्षा हमारा दायित्व है. ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों रेल यात्री जीआरपी व आरपीएफ के […]

आयोजन. 20 पुलिस पदाधिकारी व जवान सम्मानित

बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को हुआ. मौके पर 20 रेल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को पुरस्कृत किया गया.
कटिहार : रेल यात्री व रेल संपत्ति की सुरक्षा हमारा दायित्व है. ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों रेल यात्री जीआरपी व आरपीएफ के भरोसे ट्रेनों में सफर करते है. आवश्यक है कि उन यात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार करें, ताकि उन्हें भी यह एहसास हो कि रेल पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है. उक्त बातें कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने गुरुवार को आयोजित बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2016-17 के दौरान कही. एसआरपी ने कहा कि ड्यूटी तो लाखों लोग करते हैं. आठ घंटे की ड्यूटी कर अपने घर को रवाना हो जाते हैं, लेकिन पुलिस बल, आरपीएफ या अन्य सुरक्षा बल की ही ड्यूटी ऐसी होती है,
जिनके कंधों पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व होता है. वह आठ घंटा अपने कार्यालय में कार्य संपादित कर घर की ओर रवाना हो जाते हैं, लेकिन पुलिस का कार्य 24 घंटों का होता है. कब किसे कहां ड्यूटी पर निकलना पड़े, यह कहना कठिन होता है. पर्व त्योहार में भी अन्य कार्यालय में लोगों की छुट्टी होती है. सभी अपने घरों में अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाते है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, चाहे देश की सुरक्षा में लगे हों या राज्य की या फिर ट्रेनों की वह अपना त्योहार लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रह कर ही मनाते हैं.
आरपीएफ कमांडेट ने कहा कि ट्रेन में अगर किसी यात्री को किसी प्रकार की परेशानी की सूचना मिले, तो उन पर रेल पुलिस को अविलंब अमल करना चाहिए. महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की बात की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही मामले में आरोपित को हिरासत में लें. इसके साथ ही ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर अराजकता फैलाने वाले, रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. इसके अलावा रेलवे की सुरक्षा व रेल यात्रियों की सुरक्षा के संदर्भ में मो शाकिब ने कहा कि ट्रेनों की सघनता से जांच,
प्लेटफार्म में आवागमन के क्रम में यात्रियों के समानों की चेकिंग तथा यात्रियों की चेकिंग को लेकर आरपीएफ हो या जीआरपी को सतर्क रहना चाहिए. क्योंकि एक गलती कई लोगों की जिंदगी बरबाद कर सकती है. आवश्यक है कि ट्रेन की रूटीन जांच होती रहे. ताकि किसी भी अपराधी को कोई मौका न मिल सके. शराब निषेध को लेकर भी ट्रेन व प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाने की उन्होंने बात कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीआरपी कटिहार डीएसपी सोमेंद्र दास ने की. मौके पर बरौनी व एनजेपी डीएसपी सहित, पुलिस निरीक्षक अमर विश्वास, कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार, आलोक कुमार, सहित अन्य जीआरपी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के साथ आरपीएफ पदाधिकारी व आरपीएफ बल मौजूद थे.
प्रशस्ति पत्र के साथ मिली नकद राशि
रेल थाना में बेहतर कार्य किये जाने तथा अपराधियों को दबोचने को लेकर व कांड में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस वार्षिक वितरण समारोह में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 20 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को पुरस्कृत किया गया. एसआरपी उमांशकर प्रसाद व आरपीएफ कमांडेट ने दो आरपीएफ बल सहित एक पुलिस निरीक्षक, 04 पुलिस अवर निरीक्षक, 6 सहायक अवर निरीक्षक, एक महिला सिपाही सहित 05 सिपाही को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.
पुरस्कार पाने वालों में पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार बसु, अवर निरीक्षक सह बरौनी रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, संतोष कुमार, विरेद्र प्रसाद सिंह, जयद्रर्थ मंडल, जय विष्णु राम, सहायक अवर निरीक्षक में मो इजहार खां, राम कुमार, सुरेंद्र नारायण सिंह, सुशील कुमार, अर्जुन प्रताप सिंह, सुधीर कुमार, सिपाही में महिला हवलदार दीपा देवी, सिपाही कमलाकांत शर्मा, नितेश कुमार, गृहरक्षक में संजय चौधरी व आरपीएफ बल में राम कुमार गुर्जर, पिंटू सिंह भाटिया शामिल हैं. प्रशस्ति पत्र के अलावे पुरस्कृत पुलिस पदाधिकारी व जवानों को नकद राशि भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें