एनएच-31 स्थित कोसी सड़क सेतु पर की घटना
Advertisement
कुरसेला : ट्रकों के बीच टक्कर में दो की मौत
एनएच-31 स्थित कोसी सड़क सेतु पर की घटना दो अन्य घायल, रेफर कुरसेला(कटिहार) : कोसी सड़क सेतु पर शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. एक घायल का कुरसेला पीएचसी में उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार रेफर किया […]
दो अन्य घायल, रेफर
कुरसेला(कटिहार) : कोसी सड़क सेतु पर शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. एक घायल का कुरसेला पीएचसी में उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार रेफर किया गया है. मरनेवालों में दोनों ट्रक चालक हैं. दुर्घटना सुबह पांच बजे के करीब की बतायी जा रही है.
ट्रकों की टक्कर से एनएच-31 पर आवागमन बाधित हो गया. पुलिस के प्रयास से तकरीबन तीन घंटे बाद सड़क पर आवागमन चालू हो सका. मृतकों में ट्रक चालक उमर फारूक (32) पूर्णिया जिले के धमदाहा और दूसरा मो जहूर (38) मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाने के अर्जुन नगर बताया गया है. घायल खलासी सदरे आलम चालक के गांव अर्जुन नगर का रहनेवाला है.
दूसरा घायल खलासी दुर्घटना के बाद फरार हो गया. दुर्घटना कोसी सड़क सेतु के दक्षिणी छोर पर घटित हुई है. बालू लदा ट्रक कुरसेला की ओर आ रहा था. जबकि मकई लदा ट्रक पूर्णिया से मकई लेकर नवगछिया की तरफ जा रहा था.
मकई लदे ट्रक ने नियंत्रण खोकर बालू लदे ट्रक में टक्कर मार दिया. इससे दोनों ट्रकों के आगे के परखचे उड़ गये. घटना की सूचना पर कुरसेला थानाध्यक्ष
कुरसेला : ट्रकों के…
बिनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को तत्काल उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया. बालु लदे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मकई लदे ट्रक के चालक और खलासी को उपचार बाद विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में ट्रक चालक ने दम तोड़ दिया.
जेसीबी की सहायता से हटाया ट्रक
पुलिस ने दोनों ट्रकों को जेसीबी की सहायता से हटाकर सड़क पर आवागमन चालू कराया. दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी थी. तकरीबन तीन घंटे बाद सड़कों पर लगे जाम को हटाया जा सका. हालांकि आवागमन को सुचारू करने में पुलिस को तकरीबन दस घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement