आक्रोश. बिजली तार गिरने से अफरा-तफरी
Advertisement
बाटा चौक डेढ़ घंटे जाम, किया हंगामा
आक्रोश. बिजली तार गिरने से अफरा-तफरी कटिहार : शहर के कुलीपाड़ा में करंट प्रवाहित तार गिर जाने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए शहर के बाटा चौक पहुंच मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए चौक को दिन के ग्यारह से साढे बारह बजे तक जाम कर दिया. […]
कटिहार : शहर के कुलीपाड़ा में करंट प्रवाहित तार गिर जाने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए शहर के बाटा चौक पहुंच मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए चौक को दिन के ग्यारह से साढे बारह बजे तक जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ बाटा चौक पहुंचे तथा आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटाने की बात कही. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बात को अनसुनी करते हुए आगजनी व बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी जारी रखी.
इधर हंगामा बढ़ते देख एसडीपीओ व एसडीओ कटिहार घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय जनप्रतिनिधि सहयोग से खस्ताहाल तार को बदलने के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कुलीपाड़ा में करंट प्रवाहित तार टूटकर सड़क पर गिर गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई लोग करंट की चपेट में आने से बच गये. घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बाटा चौक पर पहुंचकर मुख्य मार्ग आगजनी करते हुए चौक को चारों ओर से जाम कर दिया. आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया तथा बिजली विभाग के अधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये.
लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष, पूर्व भी घटित हो चुकी है घटनाएं : इधर लोगों में अफजल, रशीदा खातून, सनीमा खातून, मो असद, सहित अन्य लोगों ने कहा कि उक्त खस्ताहाल तार के संदर्भ में विभाग को कई बार सूचित किया गया है. लेकिन विभाग मामले में उदासीना बरती हुई है. वहीं आक्रोशितों ने कहा कि पूर्व में भी कई बार खस्ताहाल तार बिजली के खंभे से सड़क पर गिड़ गयी थी जिसमें एक पशु की मौत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी थी साथ ही एक युवक बाल बाल बच गया था. बावजूद विभाग उक्त मामले में उदासीन रवैया अपनाये रहा. इसके साथ ही लोग बिजली विभाग के विरूद्ध व स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.
खस्ताहाल तार को बदलने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया : इधर सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ कटिहार उदिता सिंह, एसडीपीओ कटिहार लालबाबू यादव सहित डिप्टी मेयर मंजूर खां व अन्य जन प्रतिनिधि बाटा चौक पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जूट गये. एसडीओ उदिता सिंह ने स्थानीय लोगो को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही खस्ताहाल तार को बदल दिया जायेगा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
फलका : फलका थाना क्षेत्र के मधेली में ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार में अचानक पक्षी टकराने से आग लग गयी. इसके बाद तार टूटकर जमीन पर आ गिरा. इसके चपेट में आये एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पशुपालक झुलस गये. घटना से गांव में अफरातफरी सी मच गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मधेली गांव के पशु पालक मो नजीर (55 वर्ष) अपने बथान पर पशु को कुट्टी-सानी खिला रहा था. उसके दरवाजे के ऊपर से गुजरा ग्यारह हजार के बिजली तार से एक पक्षी के स्पर्श के कारण तार में अचानक आग लग गयी और देखते-देखते तार गल कर गिर गया. इसकी चपेट में भैंस सहित पशु पालक नजीर आ गये, जिसमें भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. पशु पालक नजीर को जोड़ का झटका लगने के कारण वह जख्मी व बेहोश हो गया. बाद में परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया, लेकिन घटना को लेकर पशुपालक सदमे में हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय जिला पार्षद सदस्य बीबी हरीरा मुखिया खैरुन निशा, समिति सदस्य शंकर कुमार और समाजसेवी मो मुश्ताक आलम आदि ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. कमजोर बिजली तार के कारण बराबर तार टूटने की समस्या बनी रहती है. सभी लोगों ने प्रशासन से पशुपालक को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement