कटिहार : कोढ़ा प्रखंड के कोलासी ओपी क्षेत्र में सोमवार को विवादित जमीन पर घर बनाने मामले में दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोगों ने कोलासी ओपी पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की. घंटों तक आदिवासी समुदाय के लोग ओपी में जमे रहे. ओपीध्यक्ष के आश्वासन पर आदिवासी समुदाय के लोग माने.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलासी के निकट विजय सिंह अपना घर बना रहे थे. जिसका विरोध आदिवासियों ने किया. इस पर दोनों ओर से बात बढ़ गयी. स्थिति तनावपूर्ण होने पर आदिवासियों ने संयम से काम लेते हुए बड़ी संख्या में कोलासी ओपी पहुंच गये तथा विवादित जमीन पर विजय सिंह के द्वारा घर बनाने का जमकर विरोध किया. पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित आदिवासियों ने हो हंगामा भी किया.
तथा कहा कि जान दे देंगे लेकिन जमीन पर दूसरे का कब्जा नहीं होने देंगे. आदिवासियों का आरोप था कि पुलिस, प्रशासन की मिलीभगत से विजय सिंह विवादित जमीन जो आदिवासियों की है उस पर जबरन घर बना रहे हैं. यदि काम को रोका नहीं गया तो खून खराबा होगा. जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. स्थिति कासे बिगड़ता देख ओपी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने आदिवासियों को समझा बुझाकर शांत किया. इस दौरान आदिवासियों ने पुलिस को आवेदन भी सौंपा है. इसमें कार्रवाई की मांग की गयी है. एक साथ बड़ी संख्या में आदिवासियों के कोलासी ओपी पहुंच जाने की वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल वहां कायम हो गया था. इधर ओपी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि आदिवासियों ने लिखित शिकायत की है. इस पर वरीय पदाधिकारी को संज्ञान में दे दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है.