Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित दो की मौत
कुरसेला : रेल स्टेशन कुरसेला के आसपास घटित रेल हादसे में एक महिला सहित दो की मौत हो गयी. कुरसेला रेल स्टेशन के पूर्व केबिन समपार ढाला के समीप गुरुवार को अवध असम डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से गिर युवक को कुरसेला थाना पुलिस द्वारा उपचार के […]
कुरसेला : रेल स्टेशन कुरसेला के आसपास घटित रेल हादसे में एक महिला सहित दो की मौत हो गयी. कुरसेला रेल स्टेशन के पूर्व केबिन समपार ढाला के समीप गुरुवार को अवध असम डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से गिर युवक को कुरसेला थाना पुलिस द्वारा उपचार के लिए पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के जांच पड़ताल के बाद भी मृत युवक का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका था. युवक का उम्र 32 वर्ष के करीब है.
चर्चा में बताया गया कि युवक की तलाशी में पॉकेट से हाथीदह और बरौनी से पूर्णिया का टिकट पाया गया है. हालांकि इस बात की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी थी. माना जा रहा है कि ट्रेन पायदान से कतिपय स्थितियों में युवक ट्रेन से नीचे गिर गया होगा. जीआरपी नवगछिया थाना पुलिस को घटना जानकारी देने की बात बतायी गयी है. रेल पुलिस नवगछिया मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जायेंगे. इस घटना के पूर्व बुधवार को कुरसेला रेल स्टेशन पर ट्रेन के झटके से गिरकर एक महिला की मौत होने की जानकारी सामने आयी है. मृत महिला थाना क्षेत्र के तीनधरिया गांव का निवासी बताया गया है.
जानकारी अनुसार महिला नवगछिया से कुरसेला रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ ट्रेन से उतरी थी. महिला एक नंबर ट्रेक से गाड़ी गुजरने का इंतजार कर रह थी. इसी बीच दूसरे ट्रेक पर एक्सप्रेस गाड़ी गुजरी और वहां के झाके से महिला कंक्रीट पर जा गिरी. कंक्रीट पर गिरने से महिला को पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. चिकित्सकों के उपचार के बाद महिला की जान नहीं बचायी जा सकी. महिला की मौत की खबर के सदमें से परिजन सहित ग्रामीण गमगीन हो गये. घटना के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. इस तरह ट्रेन हादसे में बीते अड़तालिस घंटो के बीच एक महिला सहित दो की मौत हो गयी है. दोनों ही घटना कुरसेला रेल स्टेशन के आसपास घटित हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement