आक्रोश. िजले में िशक्षक संघों ने जताया िवरोध, एकजुट हो उठायी आवाज
Advertisement
समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
आक्रोश. िजले में िशक्षक संघों ने जताया िवरोध, एकजुट हो उठायी आवाज आजमनगर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता आजमनगर प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष मो अंजार आलम ने की. जिसका नेतृत्व संघ के जिला प्रधान सचिव मो मिन्हाज ने […]
आजमनगर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता आजमनगर प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष मो अंजार आलम ने की. जिसका नेतृत्व संघ के जिला प्रधान सचिव मो मिन्हाज ने करते हुए कहा कि समान काम के समान वेतन का न्याय आदेश लागू किया जाय, प्रारंभिक शिक्षकों के लिए बिहार राज्य में निर्धारित 9300 से 34800 वेतन मान नियोजित शिक्षकों पर लागू करने,
राज्य कर्मी का दर्जा देने, पूर्व से निर्धारित नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त एच्छिक स्थानांतरण सहित पूर्णतःलागू करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों को बिना शर्त 1 जुलाई 2015 से ग्रेड पे का लाभ दिया जाये सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था करने आदि की मांग शामिल है. इस अवसर पर जिला प्रधान सचिव मो मिन्हाज, जिला उपा अध्यक्ष प्रेमलता, प्रखंड अध्यक्ष मो अंजार आलम, सचिव ललन सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष राय, अन्य शिक्षक में प्रदीप कुमार शर्मा, मिनी कुमारी, राजेश भारती, कुमार नरेंद्र, शेख जामिस, निपुण राय, पूनम केशरी, प्रीति आदि उपस्थित थे.
इधर, कटिहार में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई मनिहारी ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष तुलसी रविदास ने किया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष तुलसी रविदास ने बताया कि समान काम के लिए समान वेतन मिलनी चाहिए. राज्य सरकार सभी शिक्षकों को समान दे. हमारी यह मुख्य मांग है. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दी जाय.
सभी शिक्षकों को ससमय वेतन का भुगतान किया जाय. शिक्षक संघ की ओर से मांग पत्र बीडीओ को दी गई. मौके पर प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव उमेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, रविंद्र नाथ सिंह, त्रिलोक, फनीकलाल, नमीता, अर्चना कुमारी, कल्याणी कुमारी, पिंकी कुमारी, सुलोचना कुमारी, मनोज कुमार पासवान, अभिषेक चंदन, संजय कुमार, बीबी फिरोजा, सैफारा बेगम, नेहारिका, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, नजरूल हक, कामदेव, नागमणि आदि मौजूद थे.
कदवा प्रतिनिधि के अनुसार सामान काम समान वेतन नियोजित शिक्षकों को दिये जाने संबंधी मांग को लेकर आज प्रखंड मुख्यालय कदवा के प्रांगण में प्रारंभिक शिक्षक संघ कदवा इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसका नेतृत्व शिक्षक संघ कदवा के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र राय ने किया. अध्यक्ष श्री राय ने कहा की नियोजित शिक्षको को भी समान वेतन मिलना चाहिये. इस मौके प्रखंड के सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष मरगुबुल हसदा आदि उपस्थित थे. शिक्षकों का एक शिस्ट मंडल अपनी मांग को लेकर मांग पत्र प्रखंड कार्यालय को समर्पित किया.
हसनगंज प्रतिनिधि के अनुसार बिहार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ हसनगंज के तत्वाधान में अध्यक्ष रितेश आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने समान काम समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें जिला उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा के द्वारा बताया गया कि यह संघ द्वारा पहली आगाज है. अगर सरकार इस और ध्यान केंद्रित नहीं करती है तो यह संघ द्वारा 17 मार्च को जिला मुख्यालय तथा 10 मार्च को राज्य स्तरीय विधान पार्षद का घेराव किया जायेगा. इस धरना में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल, बलुआ मुखिया कंदलाल मुर्मू, पूर्व मुखिया शंकर मंडल ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, उपस्थित थे जिसमें प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल द्वारा इसे धरना को जायज बताते हुए सरकार के सामने समान काम समान वेतन की मांगों को लेकर शिक्षकों का हौसले को बुलंद किया तत्पश्चात संघ द्वारा हसनगंज वीडियो जितेंद्र कुमार को मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर वरि उपाध्यक्ष राजेश कुमार भारती, उपाध्यक्ष में जमील अहमद ,मनीषा कुमारी ,मोहम्मद वजीर आलम ,दिलीप मंडल, शीतल प्रिया प्रसाद, संयुक्त सचिव में सरोज श्री गुप्ता ,भोला कुमार अकेला ,मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन वत्स सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे.
बरारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड स्तर के शिक्षक संघ की ओर से नौ सुत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रखंड परिसर में दिया गया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बरारी यूनिट के अध्यक्ष दिगंबर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना में अपनी समस्या को जोरदार तरीके से रखते हुए कहा गया कि सरकार समान कार्य समान वेतन, राज कर्मी का दर्जा, आठ वर्ष पूर्ण शिक्षक शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में उन्नति, 180 दिन की मातृत्व अवकाश, जीविका निरीक्षण पर रोक, अप्रशिक्षित को ग्रेड पे, वैकल्पिक स्थानांतरण, सहानुभूति पर आश्रितों को समय पर कार्य किया जाय, बकाया एरिया ससमय भुगतान किया करने आदि मांग पत्र बीडीओ राजकुमार पंडित को सौंपा गया. धरना का संचालन संघ सचिव सुनील कुमार राम ने किया. धरना में कोषाध्यक्ष ढाकुर रवींद्र सिंह, सफीक, संदीप पासवान, जियाउल, विवेकानंद, अनुपूरिया, मधु, रत्नावेश, सानु, अनिता, विपीन चौधरी, अबूतालिब, जीवन पंडित, तसलीम, शंकुथ , जयन्त आदि शिक्षक धरने में उपस्थित थे.
अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार सत्रह सूत्री मांगो को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले इकाई अमदाबाद के अध्यक्ष मो वसीम रजा की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र अमदाबाद के प्रांगण किया गया. धरना में उपस्थित शिक्षको को अध्यक्ष मो वसीम रजा, सचिव संजय रविदास, कोषाध्यक्ष दर्पण कुमार मंडल, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार मंडल, अमित कुमार, मधुसूदन गौतम, स्वेता कुमारी, सुषमा कुमारी, आदि ने संबोधित कर समान काम का समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षकों ग्रेड पेय सहत सत्रह सूत्री मांग कर रहा था. इस दौरान अध्यक्ष मो वसीम रजा ने कहा कि गत 30 मार्च 2016 को विधान सभा का घेराव किया गया था. जिसमें वार्ता हुई थी कि 90 दिनों क अंदर सेवा शर्त प्रकाशित करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अबतक सेवा शर्त का प्रकाशन नही हो पाया है. इस मौके पर मुकेश कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, मधुसूदन गौतम, ललीत कुमार पाल, संतोष कुमार, अंसार आलम, सतीश चंद्र ठाकूर, प्रीति कुमारी, मो सलाम, अजीत कुमार सिंह, ऋतु श्रीवास्तव, अल्का सिंह, संजीव कुमार मंडल, पिंटु कुमार मंडल, कैलाश कुमार मंडल, दिनेश चंद्र मंडल, दिलीप कुमार पासवान, अमर मंडल सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
समेली प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई समेली के द्वारा प्रखंड मुख्यालय समेली परिसर में शुक्रवार को आमरण अनशन का आयोजन किया गया. आमरण अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार राम व सचिव संतोष कुमार, भारतीय पासवान ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी अनशन जारी रहेगा. अपनी तीन सूत्री मांग दिसंबर 2016 फरवरी 2017 तक का वेतन भुगतान, छखता वृद्धि एवं संवर्धन प्रशिक्षण का बकाया राशि भुगतान, शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरिणी जमा लेने तथा वेतन एवं सभी प्रकार का बकाया भुगतान लेखापाल के माध्यम से सुनिश्चि किये जोन आदि की मांग को लेकर बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी को सौपा. वहीं बीडीओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सक नियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार महतो को लगाया गया है. तथा पंचायत सचिव मनोश्रवल हक व मतीउर रहमान को आठ आठ घंटे की डयूटी पर लगाया गया है. अनशन कर्ता की मांगे पूरी करने के संदर्भ में भरोस दिलाया है. मौके पर शिक्षक जिला कमिटी प्रधान सचिव साजन कुमार दास, कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन, मनमीत, नीलम शर्मा, सिंकु, रूपेश, प्रभाष कुमार प्रताप, बबलू, मधुकर, साधना, रंजीत, अरूण , शंभू, कन्हैया, विभा, संगीता, बबीता, रीता, महेंद्र प्रसाद साह, पंकज सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement