महिला दिवस . राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रतिभा का मनवा रहीं लोहा
Advertisement
कटिहार की बेटी दे रही बेटों को टक्कर
महिला दिवस . राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रतिभा का मनवा रहीं लोहा कटिहार : जिले में बुधवार को होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी जोरशोर से चल रही है. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की दशा एवं दिशा तथा उनके सशक्तिकरण पर विमर्श एवं बहस की भी तैयारी की गयी है. विभिन्न […]
कटिहार : जिले में बुधवार को होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी जोरशोर से चल रही है. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की दशा एवं दिशा तथा उनके सशक्तिकरण पर विमर्श एवं बहस की भी तैयारी की गयी है. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा अलग-अलग तरह के आयोजन की जा रही है. इस बीच महिलाएं निश्चित रूप से रूढ़ीवादी परंपरा से आगे निकली हैं. सरकार की योजनाओं एवं विभिन्न स्तरों पर महिलाओं की स्वतंत्रता व उनके अधिकारों को लेकर चलाये गये अभियानों का ही नतीजा है
कि कटिहार जिला की आधी अबादी अब घुंघट से बाहर होकर पुरुषों से लोहा ले रही हैं. राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में कटिहार की महिलाएं व लड़कियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कटिहार की महिलाएं अब परचम लहरा रही हैं. अनारक्षित सीट पर महिलाएं पुरुषों को टक्कर देकर जहां कब्जा कर रही है. वहीं अपनी मेधा के बल पर सेना व अन्य क्षेत्र में कटिहार का गौरव महिलाएं बढ़ा रही है.
महिला अधिकारों की आवाज हैं शोभा
समाजिक कार्यकर्ता शोभा जायसवाल ने कम समय में विभिन्न संगठनों से जुड़कर समाज की महिलाओं के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किया है. खासकर किशोरी के लिए वह टीन क्लब के माध्यम से उन्हें मार्ग दर्शन देने का काम किया है. वर्तमान में जिला उपभोक्ता फोरम के महिला सदस्य के रूप में कार्यरत शोभा अपने उपभोक्ता फोरम के दायित्वों के अलावा समाजिक कार्यो में भी दिलचस्पी लेती है. किशोरियों एवं महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान महिला संगठन के साथ जुड़कर करती है.
अनारक्षित सीट पर पूनम ने जमाया कब्जा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधी अबादी को मिला आधा हक से महिलाओं के सशक्तिकरण काे मानों रफ्तार ही मिल गयी. यूं तो आरक्षित सीट में आधी महिलाएं चुनाव जीत कर विभिन्न पदों के माध्यम से पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. डंडखोरा प्रखंड के द्वासय पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी ने प्रखंड प्रमुख के अनारक्षित सीट पर कब्जा जमाकर यह साबित कर दिया कि इच्छा शक्ति अगर हो तो कामयाबी जरूर मिलती है. प्रमुख पद पर रहते हुए पूनम अपने पंचायत के विधायी कार्यों के अलावा महिलाओं को संगठित कर सरकार को उनके योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक भी कर रही हैं.
रोजगार के प्रति महिलाओं को जागरूक कर रही है शैलजा
शहर के कालीबाड़ी निवासी शैलजा मिश्रा गांव की महिलाओं को रोजगार की मुख्य धार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है. इसलिए एक दशक से सामाजिक कार्यों से जुड़ी शैलजा समाज के हाशिये में खड़ी आबादी को मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है. जिले के सेमापुर के आसपास ऐसी महिलाओं को उनके पारंपरिक कामों में जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही हैं, जिनके पति दूसरे बड़े शहर में काम करने गये है. इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए रूढीवादी परंपरा के जकड़न से बाहर निकाल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement