कटिहार : कटिहार स्टेशन परिसर को रेल प्रशासन के द्वारा चकाचक तो कर दिया गया है. लेकिन स्टेशन परिसर स्थित दोपहिया व चार पहिया वाहनों का पड़ाव स्थल के बगल स्थित स्टाफ वाहन स्टैंड अपनी बदहाली पर रो रहा है. यह स्थल आरपीएफ ऑफिस के पीछे स्थित है. रेल प्रशासन द्वारा यह स्थल हमेशा से उपेक्षित रखा है. रेल महाप्रबंधक चाहते राम के आगमन पर स्टेशन परिसर के साथ साथ कुछ क्षेत्रों को भी चकाचक कर दिया गया है. लेकिन स्टाफ वाहन पड़ाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. ज्ञात हो कि रेल प्रशासन की उदासीनता की वजह से पुराने रेल क्वार्टरों की स्थिति बद से बदत्तर हो रही है.
इसी राह पर नव निर्मित क्वार्टरों की भी स्थिति हो रही है. ऐसा लगता है कि रेल प्रशासन बस खानापूर्ति और साहब को खुश करने में जुटा रहता है. इस कारण से स्टेशन परिसर में स्थित स्टाफ वाहन स्टैंड में फैली गंदगी दिखायी नहीं देती है. स्वच्छ स्टेशन परिसर का अवार्ड लेकर अपना पीठ खुद से थपथपा रहा है. स्टाफ वाहन स्टैंड में फैली गंदगी की वजह से कोई भी रेल कर्मी अपना दो पहिया वाहन को लगाते भी नहीं है. साथ ही साथ फैले गंदगी की वजह से बाहर से आने वाले यात्रियों द्वारा मल मूत्र का त्याग भी किया जाता है. जिससे यह परिसर में दिनों दिन कूड़ा कचरा अपना राज जमाता जा रहा है.