कटिहार : शहर के एक होटल में शनिवार को राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नयी दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. मिशन ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट कटिहार के द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन कटिहार मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉक्टर अहमद अशफाक करीम करेंगे. जबकि स्थानीय दर्शन शाह कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार झा सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे.
सेमिनार में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर राम प्रकाश महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रो सफदर इमाम कादरी मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे. कार्यक्रम के संयोजक डी एस कॉलेज के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनवर इरज ने बताया कि दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमिनार का विषय वर्तमान शैक्षणिक पाठ्यक्रम में मानवीय मूल्यों की तलाश विषय रखा गया है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन सत्र के बाद पहले दिन सेमिनार में वक्ताओं के विचार होंगे, जबकि शाम में मुशायरा का आयोजन होगा.