कटिहार : रेलवे भले ही ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा का दंभ भरती है लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है. सुरक्षा के नाम पर बस खानापूर्ति है जिस कारण चार लोगों को बीती रात सीमांचल एक्सप्रेस से नशे की हालत में सदर अस्पताल में जीआरपी ने भरती कराया है. नयी दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में बीती रात चार यात्रियों को नशा खिला कर नशा खुरानी गिरोह ने उसे लूट लिया. घटना बाबत कटिहार जीआरपी ने मरीजों की नाजुक स्थिति को देख उसे इलाज के
लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. फिलहाल दो मरीज की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया फुलबरसा निवासी माया नाथ शर्मा पिता अंनतलाल शर्मा, रणवीर शर्मा पिता सत्तन लाल शर्मा, कार्तिक शर्मा तथा महेश शर्मा दिल्ली से मजदूरी कर घर पूर्णिया लौट रहे थे. वह 13 फरवरी को दिल्ली में सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए थे. दिल्ली में उसके समीप के सीट पर अन्य दो यात्री साथ साथ कटिहार की ओर आ रहे थे. एक कोच में साथ चलने के कारण हमलोगों ने आपस में बातचीत भी आरंभ कर दिया था. इसके बाद खानपान के सामानों की भी अदान प्रदान शुरू हुई. सदर अस्पताल में इलाजरत रेल यात्री ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के बाद उनलोगों ने हम चारों को अंगूर खाने को दिया.