कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के सहायक थानांतर्गत मिर्चाई बाड़ी मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने कल रात सेंट्रल बैंक ॲाफ इंडिया की एक शाखा के तीन लॅाकर्स को क्षतिग्रस्त करने के साथ कंप्यूटर और हार्ड डिस्क चोरी कर ली.कटिहार जिले के सहायक थाने के प्रभारी निर्मल कुमार यादवेंदु ने आज बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सेंट्रल बैंक ॲाफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ए के आजाद ने बताया कि चोर बैंक शाखा का कम्प्यूटर और हार्डडिस्क अपने साथ ले गए हैं तथा तीन लॅाकर्स को क्षतिग्रस्त किया गया है तथा पूरे फाइल को तितर-बितर कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि बैंक शाखा के भीतर चोर खिडकी को तोड़कर पहुंचे थे तथा लॉकरों को गैस कटर की मदद से क्षति पहुंचायी गयी है.आजाद ने बताया कि तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि लॉकर से कौन..कौन समान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि इस बैंक शाखा में चोरी का यह मामला कल रविवार की छुट्टी के बाद आज सुबह शाखा खुलने पर पता चल पाया.