18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीक्षकों पर नजर, 30 केंद्रों पर 21794 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

कटिहार : जिले में इंटर परीक्षा 2017 कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आगामी 14 फरवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 25 फरवरी तक दोनों पालियों में ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा […]

कटिहार : जिले में इंटर परीक्षा 2017 कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आगामी 14 फरवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 25 फरवरी तक दोनों पालियों में ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के द्वारा भी मार्गदर्शिका जारी की गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर हर जिले में जिला पदाधिकारी को पूरी जवाबदेही दी गयी है. तीन दिन पूर्व मुख्य सचिव ने परीक्षा संचालन को लेकर सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिशा निर्देश दिया है.
शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री सिंह व डीजीपी पीके ठाकुर ने संयुक्त रूप से डीएम, एसपी व शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा ली. इस बीच स्थानीय शिक्षा विभाग के कार्यालय के अनुसार इस बार इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में पुख्ता इंतजाम किया गया है. विदित हो कि इस बार कटिहार जिले में 21794 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसमें 12800 छात्र व 8994 छात्रा शामिल है. जिले के तीनों अनुमंडल के तहत कुल 30 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी.
परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. खासकर मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा के जरिये वांछित तत्वों की निगरानी की जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षार्थी को भीतर जाने दिया जायेगा. परीक्षार्थी के अलावे केंद्र परिसर में किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर प्रतिबंध रखा गया है. केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पूरी जवाबदेही दी गयी है.
मार्गदर्शिका में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिये गये हैं.वीक्षकों पर भी रहेगी नजर : विभागीय सूत्रों की माने तो परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिये प्रतिनियुक्त होने वाले वीक्षकों पर भी नजर रखी जायेगी. साथ ही प्रतिनियुक्ति से पहले वीक्षकों का चयन भी जांच परख कर की जायेगी. जानकारी के मुताबिक परीक्षा हॉल में वीक्षकों को मोबाइल ले जाने पर भी मनाही रहेगी. परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थी भी मोबाईल सहित अन्य इलैक्ट्रॉनिक समान नहीं लेकर जायेंगे. परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर दी जायेगी. परीक्षा संचालन को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में डीएम व एसपी द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व संयुक्त आदेश भी जारी किया जायेगा. परीक्षा के सफल व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर गश्ती दल, उड़नदस्ता टीम सहित अन्य तरह की व्यवस्था भी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें