कटिहार : व्यवहार न्यायालय में महीनों से रिक्त पड़े एडीजे के पद पर सारंगधर उपाध्याय नये एडीजे के रूप में योगदान करेंगे. श्री उपाध्याय पदोन्नति के बाद इस पद पर प्रथम बार योगदान करेंगे. जारी अधिसूचना के अनुसार श्री उपाध्याय की पदोन्नति मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर की गयी है.
वहीं दूसरी ओर वर्तमान में पदस्थापित व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर समस्तीपुर में पदस्थापन सहित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री श्रीवास्तव की पदोन्नति पर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री श्रीवास्तव एक व्यवहार कुशल न्यायाधीश के रूप में जाने जायेंगे. इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाम रशीद, सचिव विजय कुमार झा, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, सहायक सचिव राजेश कुमार झा तथा कई वरीय अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी.