क्लीनर के रूप में रेलवे में कार्यरत थे चंद्रेश्वर
Advertisement
वीआरएस लेने पर नहीं दी जा रही सेवानिवृत्ति राशि
क्लीनर के रूप में रेलवे में कार्यरत थे चंद्रेश्वर दुर्घटना होने के बाद चिकित्सक ने दी थी आराम करने की सलाह ले लिया था वीआरएस विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा थक चुके कटिहार : रेलवे में पदस्थापित चंद्रेश्वर यादव जो क्लिनर के रूप में कार्यरत थे. उसने बीमारी की वजह से वीआरएस ले लिया. लेकिन […]
दुर्घटना होने के बाद चिकित्सक ने दी थी आराम करने की सलाह ले लिया था वीआरएस
विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा थक चुके
कटिहार : रेलवे में पदस्थापित चंद्रेश्वर यादव जो क्लिनर के रूप में कार्यरत थे. उसने बीमारी की वजह से वीआरएस ले लिया. लेकिन महीनों बीत गये. विभाग उसे सेवानिवृत राशि नहीं दे रहा है. उक्त कर्मी पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाते हुए थक गये हैं. विभाग में जाते ही उसे वरीय अधिकारी भद्दी भाषा में प्रयोग करते हैं.
जिस कारण वह अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है. इधर चंद्रेश्वर यादव ने कहा कि वह अब विभाग का चक्कर काट कर थक चुके हैं. सनद हो कि चंद्रेश्वर यादव क्लिनर सीएचआई स्टेशन कटिहार में कार्यरत था. उसकी दुर्घटना होने के उपरांत चिकित्सक ने उसे रेस्ट करने की सलाह दी है. उसके पांव में प्लेट लगी है. जिस कारण उसे चलने में भी कठिनाई होती है. जिस कारण उसने बीते 31 मई 2016 को वीआरएस ले लिया, ताकि वह अपना उपचार व इलाज बेहतरी से करवा सके. लेकिन विभाग है कि मामले में उदासीन रवैया अपनाये हुए है. चंद्रेश्वर का कहना है कि जब भी वह सेवानिवृत की राशि की भुगतान को विभाग में जाते है तो विभाग के डीलर अशोक नायक
उसे डांट फटकार लगाकर उसे निकाल देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement