10.18 लाख लोगों ने की मानव शृंखला में भागीदारी
Advertisement
ऐतिहासिक रही मानव शृंखला : मंत्री
10.18 लाख लोगों ने की मानव शृंखला में भागीदारी कटिहार : मद्य निषेध अभियान के तहत नशामुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले में ऐतिहासिक रूप से मानव शृंखला में लोगों ने भागीदारी दी. राज्य सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य से अधिक लोगों ने मानव शृंखला में हिस्सा लिया. मानव शृंखला की समाप्ति […]
कटिहार : मद्य निषेध अभियान के तहत नशामुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले में ऐतिहासिक रूप से मानव शृंखला में लोगों ने भागीदारी दी. राज्य सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य से अधिक लोगों ने मानव शृंखला में हिस्सा लिया. मानव शृंखला की समाप्ति के बाद जिला अतिथिगृह में जिले के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कटिहार जिले में मानव शृंखला में शामिल लोगों ने यह बता दिया कि वह नशामुक्त बिहार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, मीडिया, महागठबंधन व अन्य राजनीतिक दल सहित विद्यालय के शिक्षक,
छात्र-छात्रा, आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी आदि ने मानव शृंखला बनाने व वातावरण निर्माण में पूर्ण सहयोग दिया. यही वजह है कि कटिहार जिला में लक्ष्य से अधिक लोगों की भागीदारी रही. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध अभियान के पहले चरण के तहत राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की. जिसका सार्थन परिणाम सामने आया. दूसरे चरण के तहत नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर मानव शृंखला का निर्माण किया गया. राज्यभर में जिस तरह लोगों ने बढ़-चढ़कर मानव शृंखला में हिस्सा लिया. वह समाजिक बदलाव का संकेत है. मंत्री ने बताया कि कटिहार जिले में 331 किलोमीटर के विरूद्ध 341 किलोमीटर पर मानव शृंखला बनायी गयी, जबकि 6.62 लाख लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य के विरूद्ध कटिहार में 10.18 लाख लोगों ने भागीदारी ली. यह अपने आप में इतिहास है तथा नशामुक्त बिहार बनाने के प्रति लोगों में आयी जागरूकता को परिलक्षित करता है. जिला पदाधिकारी ललन जी ने कहा कि सबके सहयोग से कटिहार जिले में मानव शृंखला कामयाब हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement