कटिहार : हर में ट्रैफिक पुलिस नो इंट्री क्षेत्र में बड़े वाहनों को घुसने से रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. यही वजह है कि बार-बार चौक-चौराहों पर जाम की समस्या आम हो गयी है. सोमवार को शहर के दुर्गास्थान एवं शिवमंदिर चौक पर कई ट्रक नो इंट्री को तोड़कर घुस […]
कटिहार : हर में ट्रैफिक पुलिस नो इंट्री क्षेत्र में बड़े वाहनों को घुसने से रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. यही वजह है कि बार-बार चौक-चौराहों पर जाम की समस्या आम हो गयी है. सोमवार को शहर के दुर्गास्थान एवं शिवमंदिर चौक पर कई ट्रक नो इंट्री को तोड़कर घुस गयी. जिससे काफी देर तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. अब सवाल उठता है
कि आखिर नो इंट्री में ट्रक शहर में कैसे घुस रहे हैं. जबकि हर जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का दावा जिला प्रशासन करता है. यह किसी एक दिन की समस्या नहीं बल्कि हर रोज बड़े वाहन आराम से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में घुस रहे हैं. इनको रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. आम लोग चाह कर भी वाहन को शहर में घुसने का विरोध नहीं कर पाते हैं.
दरअसल ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर जवाबदेही है कि सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों को आवागमन पर रोक लगाये. लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस दिशा में काम करने की बजाया वसूली में पूरे दिन मस्त रहती है. कुछ पैसे के लोभ में नियमों को ताक पर रखकर बड़े वाहनों को आने-जाने दे दिया जाता है. यही नहीं एक तरफा रास्ते का भी बेहतर ढंग से पालन शहर में नहीं हो रहा है. इसकी वजह से लगातार जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. शहर के किसी भी रास्ते से गुजरने पर मिनटों की दूरी अब घंटों में तय करना पड़ रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों के मुंह से कहते हुए सुने गया है की मालूम नहीं कटिहार शहर को कब इस जाम की समस्या से निजात मिलेगा. सोमवार को भी कटिहार शहर पूरी तरह जाम की समस्या से पूरे दिन ग्रसित रहा.
दुर्गा स्थान चौक व शिव मंदिर चौक पर नो इंट्री में घुसा ट्रैक : सोमवार की दोपहर को दो ट्रक दुर्गा स्थान चौक में प्रवेश कर जाने से चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. एक के बाद एक, दो ट्रकों के प्रवेश करने से दुर्गा स्थान चौक पर रिक्शा, दो पहिया, चार पहिया व अन्य वाहनों का जमावड़ा लग जाने से जाम और भी विकराल हो गया. इसी तरह सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे शिव मंदिर चौक पर दो-दो ओवर लोडेड ट्रक घुस आया था, जिससे यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस दिशा में ट्रैफिक पुलिस ही मौके पर उपस्थित था. इस जाम से लोगों ने अपनी समझ से किसी तरह अपने को निकाला एवं अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान किये.
शहीद चौक पर पूरे दिन लगा रहा जाम : कटिहार का हृदय स्थली कहा जाने वाला शहीद चौक आये दिन जाम की समस्या से ग्रसित रहता है. जिसे कम करने के लिये न तो नगर निगम प्रशासन ही कोई ठोस कदम उठा रहा है और न ही जिला प्रशासन ही. शहीद चौक पर जाम लगने से शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ही चरमरा जाती है. जैसा लगता हो की कटिहार शहर थम सा गया हो. सोमवार को भी शहीद चौक पूरे दिन जाम की समस्या से पीड़ित रहा. सोमवार लगे जाम से शहीद चौक चारों तरफ जाने वाले रास्ते बिल्कुल बंद सा हो गया.
इस जाम में ओवर ब्रिज से लेकर सदर अस्पताल तक व मंगल बाजार की ओर जाने के रास्ते पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. इस जाम में लोग चींटियों की भांति रेंग रहे थे. ज्ञात हो की शहीद चौक पर ऑटो रिक्शा यात्रियों को लेने के लिए चौक पर ही लगा देते है. इससे शहीद चौक एक तरफ से पूरी तरह ऑटो वाले के गिरफ्त में आ जाता है. जिससे इस ओर आनेवाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
मनिहारी मोड़ बन गया है खतरनाक : अस्थायी बस स्टैंड बनने से पूर्व मनिहारी मोड़ पर शायद ही जाम देखने को मिलता था. लेकिन जब से मनिहारी मोड़ अस्थायी बस स्टैंड में तब्दील हुआ है, तब से मनिहारी मोड़ पर आये दिन भयानक जाम देखने को मिलता रहता है. ज्ञात हो की मनिहारी मोड़ से रोजाना सैकड़ों ट्रकों का आवागमन होता है. अस्थायी बस स्टैंड बन जाने से बस वाले अपने अपने बसों को मनिहारी रोड के किनारे लगा देते है. जिससे सौ फिट चौडी सड़क भी संकरी सड़क में तब्दील हो जाती है. सोमवार को भी आधा दर्जन से अधिक भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहा. इससे मनिहारी मोड़ पर घंटों तक आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी. इससे आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मनिहारी सड़क से कई मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़कें जुडी हुई है. मनिहारी चौक पर जाम लगने से मोहल्ले वासी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूली छोटे बच्चों को सड़क पार करना खतरे से खाली नहीं है. मोहल्ले वासी इस जाम के कारण अपने बच्चों को अकेले दुकान भेजने से भी डरते है.
नहीं मिला अतिक्रमण से निजात : कटिहार शहर को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से छुटकारा दिलाने में नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. शहर के कई जगहों को अतिक्रमण करके लोगों ने दुकानें बना ली हैं. ऑटो वाले ने शहर के विभिन्न जगहों को स्टैंड बना लिया है, तो बस स्टैंड रहने के बावजूद भी बस वाले अभी भी अपने बसों को मनिहारी मोड़ से ही चलाते है. इन सभी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे शहर वासियों को आये दिन जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.