सहयोग से ही बनेगा शराबमुक्त समाज
Advertisement
दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक की पिटाई
सहयोग से ही बनेगा शराबमुक्त समाज कार्यक्रम. मानव शृंखला को लेकर पूर्व मंत्री ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बारसोई : मद्य निषेद के समर्थन में 21 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने एवं इसमें आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को पूर्व मंत्री […]
कार्यक्रम. मानव शृंखला को लेकर पूर्व मंत्री ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
बारसोई : मद्य निषेद के समर्थन में 21 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने एवं इसमें आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को पूर्व मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में उनके पैतृक गांव स्थित करीमगंज मध्य विद्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की बैठक हुई. पूर्व मंत्री श्री गोस्वामी ने आम लोगों से अपील की कि 21 जनवरी को दिन के 11:00 बजे ही मानव श्रृंखला के लिए घर से निकल पड़ें,
ताकि ठीक समय पर हमारे उद्देश्य की पूर्ति हो सके. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, मनोज कुमार ऋषि आदि कटिहार से अतिथि के तौर पर आकर बैठक में भाग लिये. वहीं पूर्व मंत्री श्री गोस्वामी ने नशा मुक्ति और शराब बंदी के पक्ष में कहा कि सिर्फ कानून बना देने से हमारा समाज नशामुक्त नहीं होगा. इसके लिए जन जागरण की जरूरत है. इसलिए हमें अलख जगाना है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व अध्यक्ष मामून रशीद, युवा नेता रोशन अग्रवाल, प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद जिन्ना, जिला प्रभारी अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता सूरज राय, मनोज कुमार साह, मुखिया राधाकांत घोष, मिलन दुबे, संतोष यादव, कमल चंदा, तिलक कुमार साह, मनोज कुमार दास, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद खुशदिल, हरेराम यादव, कमल चंद्र दास, राजेंद्र ठाकुर, संजय कुमार साह इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मानव शृंखला का आयोजन : डंडखोरा. प्रखंड विकास पदाधिकारी अकिल अंजुम की अध्यक्षता में प्रखंड संचालन समिति की बैठक मनरेगा भवन के परिसर में गुरूवार को आयोजित की गयी. जिसमें सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि, सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी सहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीडीओ श्री अंजुम ने बैठक में बताया कि डंडखोरा में बारह किलोमीटर में श्रृंखला निर्माण होना है. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका नूतन सिह, बीइओ, प्रसुन परिमल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एपी शाही, मुखिया संजीव चौहान, प्रमुख प्रतिनिधि श्रवन सन्यासी, जिप सदस्य पुरुषोत्तम वर्मा, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार, मुकेश पोद्दार, सत्य नारायण मंडल आदि ने संबोधित करते हुए सरकार के निर्णय की सराहना की. बैठक में जीविका कर्मियों, आशा,
सेविका के कारण महिलाओं की उपस्थिति काफी देखी गयी. रोडमैप में प्रखंड की आधी आबादी के शामिल नहीं होने पर तीन पंचायत के लोगों ने आपत्ति जताई है. लोगों ने श्रृंखला में सभी पंचायतों को आंशिक रुप से भी जोडने की मांग की है. बैठक में सीओ निरंजन मिश्रा, बीएओ अरविन्द कुमार, पीओ सुदीप कुमार, एएसआई डीके ओझा, मुखिया पार्वती हेम्ब्रम, अमर आर्या, उप प्रमुख चन्द्रशेखर केवट, पंसस नरेश यादव, दिलीप शर्मा, रामबाबू उरांव, बरुण कुमार आदि मुख्य रुप से शामिल थे.
हमने ठाना है बिहार को शराब मुक्त बनाना है : आजमनगर. बंगाल सीमा रेखा पर अवस्थित खरसौता और देवगांव पंचायत में शराबबंदी के समर्थन में महिला पर्यवेक्षिका मुर्जिना के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका व गांव की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से प्रभातफेरी निकाली गयी. महिलाएं हाथ में शराबबंदी के सांकेतिक बैनर पोस्टर लेकर शराबबंदी के समर्थन में आवाज बुलंद कर रही थीं. जो पिये दारू उसका परिवार लगाये झाड़ू, हमने ठाना है बिहार को शराब मुक्त बनाना है आदि नारे लगाये. आठ केंद्रों की सेविकाओं सहायिकाओं के सफल प्रयास से यहां प्रभातफेरी निकाली गयी. इस अवसर पर एलएस मुर्जिना सेविकाओं में अंजुरा खातून, नायमा खातून, हबीबा खातून, हमनै कुलसुम, मुस्लिमा खातून, झूनम देवी, छवि देवी, द्रौपदी भारती, यशोदा देवी, गीता देवी, रानी, गीता देवी उपस्थित थी.
पीड़िता के शोर मचाने के बाद आये लोगों ने युवक को जम कर पीटा, उसके बाद किया पुलिस के हवाले.
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी गांव में महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर पिटाई की इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पीड़िता सीता देवी पति नरेश मंडल के आवेदन पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार सुबह करीब 3:00 बजे गांव के ही दिलीप शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा ने पीड़िता के घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने से घर व आसपास के लोग मौके पर जुट आये. इसके बाद आरोपी युवक को दबोच कर जम कर पीटा गया. इसके बाद उसे खूंटे से बांध कर रखा गया. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची कोढ़ा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी युवक द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसे ग्रामीणों द्वारा आपसी सुलह नामा कर दबा दिया था. पीड़िता के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 12/17 दर्ज करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement