27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार मंडल कारा में कैदी की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़

कटिहार : मंडल कारा कटिहार में सोमवार को एक विचाराधीन कैदी का इलाज कराने को लेकर कारा प्रशासन ने सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया तथा उसे एडमिट करने से मना कर दिया. मौत की खबर मिलते ही कैदियों ने मंडल कारा में हंगामा शुरू कर दिया. मंडल […]

कटिहार : मंडल कारा कटिहार में सोमवार को एक विचाराधीन कैदी का इलाज कराने को लेकर कारा प्रशासन ने सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया तथा उसे एडमिट करने से मना कर दिया. मौत की खबर मिलते ही कैदियों ने मंडल कारा में हंगामा शुरू कर दिया. मंडल कारा में बंद करीब पांच सौ कैदियों ने एक गेट को क्षतिग्रस्त कर घंटों हंगामा करते हुए मंडल कारा के अंदर अनशन पर बैठ गये.

घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस मंडल कारा पहुंची. डीएम के निर्देश पर एसडीओ कटिहार व एसडीपीओ मामले की जांच को लेकर मंडल कारा पहुंचे. कैदियों को समझाने बुझाने में जुट गये. कैदियों ने कारा प्रशासन पर विचाराधीन कैदी की हत्या का
आरोप लगाया.
जमानत रद्द होने पर भेजा गया था जेल : पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डुम्मर समेली निवासी विनोद उरांव बीते गुरुवार को जमानत रद्द होने को लेकर स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे मंडल कारा भेज दिया. मंडल कारा से सुबह करीब नौ बजे विनोद उरांव को कारा प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ दीनबंधू ने विनोद को मृत देख कर तथा उसका शरीर शिथिल देख कर मृत घोषित कर उसका नाम भी रजिस्टर में अंकित
नहीं किया.
कैदी के शरीर पर थे चोट के निशान
विनोद का शव जब सदर अस्पताल में लाया गया तो उसके शव को चिकित्सक द्वारा बारीकी से देखने पर यह पता चला कि उसके शरीर पर कई स्थानों में चोट के निशान थे. खास कर उसके हाथ व घुटन छिले थे. वह अर्द्धनग्न अवस्था में था. उसके शरीर पर एक चड्डी थी. अब सवाल यह उठता है कि मंडल कारा में कैदी को क्या चड्डी में रखा जाता है वह भी इस ठंड के मौसम में. दूसरी बात कारा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया. जबकि चार दिन पहले जेल जाने से पूर्व ही सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे पूर्णरुपेण स्वस्थ बताया था.
मंडल कारा जांच करने पहुंचे अधिकारी.
कैदियों का आरोप
विनोद की मौत नहीं, उसकी हत्या की गयी है
बोले एसडीओ
शराब पीने के कारण हुई कैदी की मौत
विनोद की स्थिति ठंड के कारण बिगड़ने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर श्री झा मंडल कारा पहुंचे व विनोद को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
सुजीत कुमार झा, काराधीक्षक
मंडल कारा में कैदी विनोद की मौत शराब पीने के कारण हुई है. वह शराब के नशे में था जिस कारण वह बीमार पड़ा. हालांकि मौत का कारण जांच का विषय है.
सुभाष नाराय, एसडीओ
सिपाही द्वारा पिटाई किये जाने का आरोप
मामले को ले एक कैदी ने कहा कि उसे मंडल कारा के एक सिपाही ने पीट कर उसे रात भर शरीर में बस एक चड्डी पर छोड़ दिया. इस कारण उसकी मौत ठंड के कारण हो गयी. वहीं मंडल कारा में बंद कुछ कैदियों ने कहा कि कारा प्रशासन भ्रष्ट है. पूर्व में भी कई बार दो गुटों में झड़प हो चुकी है. इसमें हत्या का भी प्रयास किया जा चुका है. मंडल कारा से तो अब व्हाट्सअप व फोन पर अपराधी बेखौफ बात करते हैं. राशि का खुल्ल्म खुल्ला खेल मंडल कारा में होता है. पैसे नहीं देने पर विचाराधीन कैदियों को पुलिस कर्मी या फिर विचाराधीन कैदियों से भी पिटाई करायी जाती है. विनोद हत्याकांड में कुछ इस प्रकार की ही साजिश रची गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें