दुर्घटना. फुलबड़िया चौक के समीप बाइक के धक्के से हुई वृद्ध की मौत
Advertisement
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना. फुलबड़िया चौक के समीप बाइक के धक्के से हुई वृद्ध की मौत 62 वर्षीय ठाकुर राय किसी काम से फुलवड़िया चौक आये थे जहां मोटरसाइकिल चालक लाल मोहन ठाकुर ने एनएच 31 के किनारे खड़े ठाकुर राय को ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. कोढ़ा (कटिहार) : रविवार की देर संध्या राष्ट्रीय […]
62 वर्षीय ठाकुर राय किसी काम से फुलवड़िया चौक आये थे जहां मोटरसाइकिल चालक लाल मोहन ठाकुर ने एनएच 31 के किनारे खड़े ठाकुर राय को ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी.
कोढ़ा (कटिहार) : रविवार की देर संध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फुलवड़िया चौक के पास मोटरसाइकिल सवार ने 62 वर्षीय वृद्ध को ठोकर मार दिया और उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मामले को लेकर परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम कर विरोध प्रकट किया. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार संध्या गोन्दवाड़ा निवासी 62 वर्षीय ठाकुर राय जरूरी काम से फुलवड़िया चौक आये थे. गेड़ाबाड़ी की तरफ से मोटरसाइकिल सवार लाल मोहन ठाकुर तेजी एवं लापरवाही से फुलवड़िया की ओर जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे खड़े ठाकुर राय को ठोकर मार दी.
जहां वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल ठाकुर राय एवं लाल मोहन ठाकुर को गंभीर अवस्था में कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही ठाकुर राय की मौत हो गयी. जबकि घटना में विनोद पोद्दार भी जख्मी हो गये. मामले की सूचना पाकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार, अवर निरीक्षक रामदयाल साह, सहायक अवर निरीक्षक हंसराज राम मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया तथा मृतक के पुत्र श्याम नंदन राय के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
लोगों ने की मुआवजे की मांग
सोमवार को पोस्टमार्टम बाद शव जैसे ही फुलवड़िया चौक पहुंचा तो परिजन एवं स्थानीय लोग उग्र होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शव रखकर मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पाकर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक सुनील पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार सहित थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे एवं उग्र लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह से शांत किया. परिवार को कबीर अंत्येष्टि के साथ श्रमिक अनुदान एवं पारिवारिक लाभ देने की बात कही गयी है. जिस पर लोग शांत हुए तथा जाम को हटाया गया एवं यातायात बहाल की गयी.
जाम से दोनों ओर लगी वाहनों की कतार
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ठाकुर राय की मौत हो जाने पर फुलवड़िया चौक के निकट एनएच 1. जाम करने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. जिसके कारण करीब ड़ेढ घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जाम की वजह से सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों को करीब ड़ेढ घंअे तक जाम में फंस कर रहना पड़ा. इससे जरूरी काम से जा रहे लोगों को घोर परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि पुलिस के पहल पर शीघ्र ही जाम को हटा लिया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement