परेशानी. लगातार पछुआ हवा बहने से तापमान में आयी गिरावट
Advertisement
ठंड से अभी नहीं िमलेगी राहत
परेशानी. लगातार पछुआ हवा बहने से तापमान में आयी गिरावट नये साल के पहला दिन लोग ठंड से परेशान रहे. लगातार सर्द पछुवा हवा बहने से बीते 24 घंटे में दिन व रात के तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 14 जनवरी तक लोगों को ठंड और सतायेगी. कटिहार : रविवार […]
नये साल के पहला दिन लोग ठंड से परेशान रहे. लगातार सर्द पछुवा हवा बहने से बीते 24 घंटे में दिन व रात के तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 14 जनवरी तक लोगों को ठंड और सतायेगी.
कटिहार : रविवार की सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद हल्की धूप निकलने के बावजूद पछुआ हवा बहने से लोग परेशान रहे. ठंड की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग सुबह में लेट तक सो रहे हैं. इसके साथ ही जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से निकल रहे हैं. दोपहर में धूप खिलता है लेकिन इसका असर नहीं पड़ रहा है. शाम तीन बजे तक पुन: ठंड बढ़ जाती है. शाम चार बजते ही लोग अपने घर लौटने पर विचार करने लगते हैं. जिसके कारण शाम में बाजार खाली हो जाता है. कनकनी बढ़ने के बावजूद जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से अब तक शहर में कही भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
प्रशासन की ओर से अलाव की नहीं की गयी है व्यवस्था
शाम होते ही बाजार
हुआ खाली
कड़ाके की पड़ रही ठंड की वजह से रविवार को शाम पड़ते ही बाजार खाली हो गया. वैसे भी नये वर्ष के कारण लोग अपने परिवार के साथ घर में रहकर या दूसरे जाकर नववर्ष मनाया. ठंड की वजह से लोग सैर या घुमने-फिरने से भी परहेज करते रहे. ठंड की वजह से काफी कम लोग ही घर से निकले. धूप खिलने के बावजूद ठंड कम नहीं हुई. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों वैसे आज बंद था. इस कारण भी कम भीड़ देखी गयी. बाजार में इस कदर ठंड का असर है कि शाम होते ही बाजार में सन्नाटा छा गया.
ट्रेन व सड़क मार्ग पर कुहासे का असर
घने कुहासे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. इसके साथ ही सड़क मार्ग पर भी इसका असर देखा जा रहा है. सुबह में कुंहासा की वजह से सड़कों पर वाहन दौड़ नहीं रहे बल्कि रेंग रहे हैं. वही लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन काफी विलंब से हो रहा है. जिसके कारण यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement