18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज लगती है वाहनों की लंबी कतार

कटिहार : जब बेरियर गिरता है तो घंटों तक यात्री व वाहन फंसे रहते हैं और वाहनों की कतार लग जाती है. लोगों को इस गुमटी से निकलने में पसीने छूटने लगते हैं. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने तत्कालीन डीआरएम अरूण कुमार मांग पत्र सौंपकर आरओबी के निर्माण की मांग की थी. जिसपर […]

कटिहार : जब बेरियर गिरता है तो घंटों तक यात्री व वाहन फंसे रहते हैं और वाहनों की कतार लग जाती है. लोगों को इस गुमटी से निकलने में पसीने छूटने लगते हैं. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने तत्कालीन डीआरएम अरूण कुमार मांग पत्र सौंपकर आरओबी के निर्माण की मांग की थी.
जिसपर डीआरएम श्री शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे मुख्यालय गुवाहाटी को मामले से अवगत कराया था. जिसके बाद रेलवे मुख्यालय द्वारा कहा गया था कि राज्य सरकार और रेलवे मंत्रालय के सामंजस्य बैठने के बाद ही आरओबी का निर्माण हो सकता है. जिसमें 50 प्रतिशत रेलवे को और 50 प्रतिशत राज्य सरकार को राशि उपलब्ध कराना है. उपरोक्त खामियों के बावजूद कटिहार रेल मंडल स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत चलाये जा रहे अभियान में वर्ष 2016 में भारत में अव्वल रहा है.
कहते हैं एडीआरएम
कटिहार रेल मंडल के अपर रेल प्रबंधक डी एल मीणा ने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य आरई एनजेपी द्वारा कराया जा रहा है. इस संबंध में वो ही जानकारी दे सकते हैं. रही बात गोशाला आरओबी निर्माण का तो रेल की ओर से 50 प्रतिशत देने के लिए तैयारी कर ली गयी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से प्रयास नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें