क्रिसमस डे . गिरजाघरों में कैंडल जला लोगों ने की प्रार्थना
Advertisement
दिन भर चला बधाइयों का दौर
क्रिसमस डे . गिरजाघरों में कैंडल जला लोगों ने की प्रार्थना क्रिसमस डे को शनिवार की रात से ही लोग सेलिब्रेट करने लगे. रात 12 बजे के बाद गिरजाघरों में लोगों ने प्रार्थना की. रविवार को जिले में इसको लेकर कई कार्यक्रम हुए, जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. कटिहार : क्रिसमस डे […]
क्रिसमस डे को शनिवार की रात से ही लोग सेलिब्रेट करने लगे. रात 12 बजे के बाद गिरजाघरों में लोगों ने प्रार्थना की. रविवार को जिले में इसको लेकर कई कार्यक्रम हुए, जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया.
कटिहार : क्रिसमस डे को लेकर रविवार को जिले के गिरिजाघरों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में धूम मची रही. सुबह से ही ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा. अन्य धर्मो के लोगों ने भी क्रिसमस डे के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गिरिजाघरों में प्रार्थना का आयोजन किया गया. साथ ही प्रभु यीशु के जीवन पर चर्चा करते हुए वैश्विक स्तर पर अमन-चैन बनाये रखने का आह्वान किया गया. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करने के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. खासकर आकर्षक ढंग से सजाये गये गिरिजाघरों तथा उसके आसपास काफी चहल पहल देखी गयी.
दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी क्रिसमस पर अलग-अलग अंदाज में बधाई देने की होड़ लगी रही. सोशल मीडिया सहित अन्य दूसरे माध्यमों से भी क्रिसमस डे की बधाई देने का दौर देर रात तक जारी रहा. क्रिसमस डे पर दिनभर सोशल मीडिया में बधाई देने का दौर जारी रहा. खासकर फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि के जरिये लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. मेरी क्रिसमस को लेकर आपसी सदभाव बनाये रखने की अपील भी सोशल मीडिया में जारी रही.
बेतेल मिशन चर्च में प्रार्थना के लिए जुटे लोग.
क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने उमड़ी भीड़
क्रिसमस डे पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गिरिजाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईसाई धर्म को मानने वालों के साथ-साथ दूसरे धर्मो के लेागों ने भी क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करते रहे. क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करने के लिए विभिन्न गिरिजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया था. खासकर केबी झा कॉलेज रोड स्थित बेतेल मिशन, रेलवे कॉलोनी स्थित गिरिजाघर, ललियाही व अन्य क्षेत्रों में भी स्थित चर्च व अन्य प्रतिष्ठानों को सजाया गया था. बिजली की भी सजावट की गयी है. पिछले एक सप्ताह से बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे को मनाने की तैयारी चल रही थी. आयोजकों ने प्रार्थना के अलावा प्रभु यीशु की याद में विभिन्न कार्यक्रम किये. गिरिजाघरों व अन्य प्रतिष्ठानों में बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे के अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मिशन द्वारा संचालित स्कूलों में इस मौके पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement