वर्ष के अंत में विद्युत विभाग को मिला नया भवन भी
Advertisement
18 से 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का बनाया रिकाॅर्ड
वर्ष के अंत में विद्युत विभाग को मिला नया भवन भी कटिहार : वर्ष 2016 विद्युत विभाग के लिए खास रहा. इसे उपभोक्ताओं को 18 से 22 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर बिजली संकट से मुक्ति दिलाने वाले वर्ष के रूप में याद किया जायेगा. विद्युत विभाग कार्यालय विनोदपुर में जीर्णशीर्ण भवन में कई दशकों […]
कटिहार : वर्ष 2016 विद्युत विभाग के लिए खास रहा. इसे उपभोक्ताओं को 18 से 22 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर बिजली संकट से मुक्ति दिलाने वाले वर्ष के रूप में याद किया जायेगा. विद्युत विभाग कार्यालय विनोदपुर में जीर्णशीर्ण भवन में कई दशकों से चल रहा था. इसी भवन को रंग रोगन कर कार्यालय संचालित किया जा रहा था. पदाधिकारियों के साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. घंटों भीषण गरमी में उपभोक्ता लाइन लगकर विपत्र का भुगतान करते हैं. कड़ाके की ठंड में भी यही नजारा देखने को मिलता था. लाइन में लगे किसी उपभोक्ता को टॉयलेट लग जाती,
तो उसके पसीने छूटने लगते. खासकर महिला उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आखिरकार वह समय सामने आया और ब्रहमचारी मैदान स्थित विद्युत विभाग को अपना कार्यालय भवन बनकर तैयार हो गया. यह उपलब्धि विभाग को 19 नवंबर को उद्घाटन के बाद मिली. इस भवन के बन जाने से विद्युत उपभोक्ताओं और पदाधिकारियों को काफी राहत मिली है.
नये विद्युत भवन में होने वाले काम : नवनिर्मित विद्युत भवन ने 19 नवंबर से कार्य करना शुरू कर दिया है. इस भवन में प्रोजेक्ट से संबंधित सारे कार्य, मंडल के कार्य तथा लेखा से जुड़े कार्य संचालित किये जा रहे हैं. इन सारे कार्यो के लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. इस भवन में कार्यपालक अभियंता आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट, राजस्व पदाधिकारी का अपना कार्यालय कक्ष है. बिलिंग सेक्शन, करेंट एकाउंट की शुरुआत नये भवन में नहीं की गयी है. जल्द ही दोनों सेक्शन को इस भवन में शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है.
कुछ कार्य रह गये अधूरे : विद्युत कार्यालय को अपना विद्युत भवन तो मिल गया है. वहीं सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति शहरी, सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण, कनीय अभियंता आपूर्ति बिलिंग सेक्शन, करेंट एकाउंट सेक्शन इत्यादि का कार्य पुराना विद्युत कार्यालय विनोदपुर में ही संचालित हो रहा है. विद्युत उपभोक्ताओं के बिल सुधार में भी तेजी नहीं आयी है. कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हें विद्युत विपत्र समय पर नहीं मिलता है. उपरोक्त कुछ खामियां हैं, जो विभाग 2016 में सुलझ नहीं सकीं.
सैकड़ों गांव अब भी अंधेरे में : राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के संचालन के बावजूद जिले में अब भी सैकड़ों गांवों में अंधेरा छाया हुआ है. इन गांवों में बिजली का अब तक नहीं पहुंचना विद्युत विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. इसके साथ ही शहर में करोड़ों की लागत से बदले गये तार को भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
कहते है कार्यपालक अभियंता : कार्यपालक अभियंता आपूर्ति विजय कुमार ने बताया कि कार्यालय के लिए नया भवन मिल गया है. इसमें कई सेक्शनों को शिफ्ट कर दिया गया है. विभिन्न काउंटरों को बना दिया गया है. यहां पर 20 नवंबर से कार्यालय का कार्य निष्पादित किया जा रहा है. यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जो भी खामियां हैं त्वरित गति से उनका निष्पादन किया जा रहा है.
राजस्व देने में अव्वल है जिला
वैसे कटिहार जिला विद्युत विपत्र भुगतान करने में पूरे बिहार में अव्वल कई बार रहा है और आज की तारीख में भी इस जिले का जोड़ नहीं है. यही कारण है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन डीएम प्रकाश कुमार को मुख्यमंत्री ने राजस्व में अव्वल रहने के कारण सम्मानित किया था. मार्च से दिसंबर तक औसत छह करोड़ रूपये प्रतिमाह विभाग को राजस्व प्राप्त हो रहा है. इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्व देने में जिले के उपभोक्ता कितने प्रगतिशील है. यही कारण है कि पूरे जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement