कटिहारः सड़क हादसे में मंगलवार की देर रात ऑटो की टक्क र से मां-बेटी की मौत हो गयी. इससे आक्रोशितों लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार की सुबह कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के गौशाला चौक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया और घंटो मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया. मुख्य मार्ग बाधित रहने के कारण दर्जनों वाहन सड़क पर घंटों जाम में फंसे रहे.वहीं इंटर की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन अगर परीक्षार्थी उस जाम की ओर आ जाते तो स्थानीय लोग विद्यार्थी के आवागमन पर कोई रोक नहीं लगा रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने बुझाने में जूट गये. इस बीच एसडीओ के निर्देश पर सीआई विद्यानंद झा ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया. मालूम हो कि गोशाला निवासी देवेंद्र प्रताप साह की पत्नी जूली देवी अपनी पुत्री देवकी के साथ शरीफगंज डॉक्टर को दिखाने गयी थी. उसी क्रम में उसे एक अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दिया. जिससे पुत्री की मौत घटना स्थल पर हो गयी और मां जूली की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी थी.
नहीं हुई चालक की गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार व एसडीओ विनोद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया था कि बुधवार को कबीर अंत्योष्टि की राशि व उसके पश्चात 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ मृतक के परिजनों को दिया जायेगा. वहीं एसडीपीओ श्री कुमार ने सहायक थाना व मनसाही थाना पुलिस को निर्देश देकर ऑटो चालक व ऑटो को देर रात जब्त कर थाने ले आयी. सुबह स्थानीय लोगों को ऑटो चालक की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिलने व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. वार्ड पार्षद मंटू पासवान ने कबीर अंत्येष्टि की राशि मृतक के परिजनों के हांथ में देकर अवरोध मार्ग का समझा बुझा कर किसी तरह हटाया.