कटिहार : शिक्षा विभाग के निर्देश पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ की जायेगी. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन के ज्ञापांक 1947 दिनांक 09.12.2016 के निर्देश के आलोक में पंचम चरण अंतर्गत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा मंगलवार से शुरू हो रही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है
तथा आवश्यक निर्देश भी जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजन प्रक्रिया को स्थगित कर दी गयी थी. अब फिर से विभागीय निर्देश के अालोक में यह प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन किया जायेगा. जबकि 14 दिसंबर को मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. नियोजन प्रक्रिया को लेकर विभाग के द्वारा कैलेंडर जारी किया गया है.
जिला स्तर पर होगी काउंसेलिंग
विभागीय निर्देश के आलोक में कहा गया है कि जिला अंतर्गत सभी नियोजन इकाई जिला मुख्यालय में एक ही परिसर में काउंसेलिंग एवं नियोजन पत्र निर्गत करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि सभी नियोजन इकाई के सदस्य सचिव से समन्वय स्थापित कर नियोजन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. नियोजन इकाई द्वारा निदेशालय के पूर्वानुमति के बिना किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जायेगा. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि नियोजन प्रक्रिया के दौरान अधिसूचित नियुक्ति नियमावली के आलोक में नियोजन इकाई अनुपालन करे. साथ ही नियोजन इकाई का यह भी दायित्व होगा कि विभागीय निर्देश एवं समय-समय पर निर्गत पत्र के आलोक में शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक वैध डिग्री अर्हताधारी अभ्यर्थियों का नियोजन सुनिश्चित करेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से शिक्षक पात्रता परीक्षा फल के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का एसटीइटी प्रमाण पत्र का मिलान अनिवार्य रूप से कर लेंगे.
नियोजन से संबंधित सूचना वेबसाइट पर : विभागीय निर्देश में यह भी कहा गया है कि नियोजन इकाई द्वारा नियोजन से संबंधित सूचना का प्रकाशन संबंधित जिले के एनआइसी के वेबसाइट पर किया जाना अनिवार्य है. एनआइसी के वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित न होने की स्थिति में नियोजन इकाई के सदस्य सचिव इसके लिये जवाबदेह होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन इकाई द्वारा नियोजन प्रक्रिया खत्म हो. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव से संपर्क स्थापित कर उस कठिनाई के निराकरण के लिये पहल करेंगे. नियोजन नहीं होने की स्थिति सुस्पष्ट प्रतिवेदन निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थी से घोषणा पत्र लिया जायेगा. अभ्यर्थी घोषणा पत्र में यह उल्लेख करेंगे कि वे किसी अन्य नियोजन इकाई में पूर्व से नियोजित नहीं है. साथ ही उनका शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक एवं शिक्षक पात्रता का प्रमाण पत्र सही है.
कहते हैं डीपीओ
शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार से नियोजन इकाई द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिये नियोजन इकाई को विभागीय दिशा निर्देश से अवगत करा दिया गया है.
नियोजन प्रक्रिया से संबंधित कार्यक्रम
नियोजन समिति द्वारा मेघा सूची का अनुमोदन-13.12.2016, मेधा सूची का प्रकाशन-14.12.2016, मेधा सूची पर आपत्ति-15.12.2016 से 29.12.2016 तक, मेधा सूची पर आपत्ति का निराकरण-02.01.2017,
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन-02.01.2017, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 03.01.2017 से 07.01.2017 तक
जिला परिषद व शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन-09.01.2017
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण-10.01.2017
जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसेलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करना-20.01.2017.