29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रहने से परेशानी

कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभागीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी. रविवार को सुबह कुछ सोशल मीडिया के जरिये लोगों को पता चला कि ग्रिड की मेंटेनेंस होने की वजह से सुबह से लेकर शाम तक […]

कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभागीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी. रविवार को सुबह कुछ सोशल मीडिया के जरिये लोगों को पता चला कि ग्रिड की मेंटेनेंस होने की वजह से सुबह से लेकर शाम तक की बिजली आपूर्ति ठप थी. अचानक सुबह से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों का काम प्रभावित हुआ. ठंड के इस मौसम में विद्युत आपूर्ति के ठप हो जाने से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. विद्युत आपूर्ति से किसानों को भी सिंचाई करने में परेशानी उठाना पड़ा.

आठ घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति
सोशल मीडिया में आयी सूचना के अनुसार ग्रिड में मेंटेनेंस की वजह से शहरी क्षेत्र के कुछ इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप होने की बात कही गयी थी, पर शहरी इलाके के अधिकांश इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप रही. यही स्थिति ग्रामीण इलाकों में देखी गयी. ग्रामीण इलाकों में भी घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कारोबार भी प्रभावित हुई. साथ ही लोगों का दैनिक कार्य पर भी असर पड़ा. वहीं ठंड के इस मौसम में भी बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
उद्योग धंधे प्रभावित
विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उद्योग धंधे भी प्रभावित हुई. आटा चक्की, चूड़ा मिल तथा अन्य उद्योग धंधे जो बिजली से संचालित होते हैं उन पर व्यापक असर हुआ है. दिन भर उत्पादन का काम ठप रहा. दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति के ठप रहने से शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित रहा.
छुट्टी का दिन लोगों का हुआ खराब
रविवार छुट्टी का दिन होता है. इस दिन सरकारी कर्मी सहित निजी संस्थानों में भी छुट्टी का दिन होता है. ऐसे दिन में बिजली के अभाव में लोगों की छुट्टी किरकिरा हो गया. लोग टीवी सहित मनोरंजन के उपकरण से दूर रहे. चूंकि बिजली के बिना सब अधूरा होता है. बिजली नहीं रहने के कारण खासकर महिलाओं में आक्रोश देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें