21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

उत्पाद विभाग की छापेमारी छापेमारी करती उत्पाद पुलिस. 35 किलो जावा महुआ किया जब्त, तीन गिरफ्तार कटिहार : बिहार में पूर्ण शराब बंदी को प्रभावी बनाने को लेकर कटिहार उत्पाद विभाग जिले में लगातार छापेमारी कर रहा है. शनिवार को बलरामपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आठ शराब की भठ्ठिया […]

उत्पाद विभाग की छापेमारी

छापेमारी करती उत्पाद पुलिस.
35 किलो जावा महुआ किया जब्त, तीन गिरफ्तार
कटिहार : बिहार में पूर्ण शराब बंदी को प्रभावी बनाने को लेकर कटिहार उत्पाद विभाग जिले में लगातार छापेमारी कर रहा है. शनिवार को बलरामपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आठ शराब की भठ्ठिया ध्वस्त की गयीं. छापेमारी में पुलिस दल ने दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया. उत्पाद पुलिस ने छापमारी के दौरान एक शराबी को भी गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने पकड़े गये लोगों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, अवर निरीक्षक संजय कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस ने बलरामपुर थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. क्षेत्र के बड़ा बगीचा, हरिपुर, सिधना, झलझलियां व लोचा में छापेमारी कर आठ शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया. इस क्रम में पुलिस ने दो शराब विक्रेताओं सुनील मुर्मू लोचा से 10 लीटर चुल्हाई शराब तथा गोपीनाथ सोरेन मदनटोली में छापेमारी कर आरोपित के घर से 11 लीटर चुल्हाई शराब जब्त किया. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में एक शराबी मुंशी मरांडी को गिरफ्तार किया. इस क्रम में पुलिस ने 35 लीटर महुआ शराब व 200 केजी जावा महुआ जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार कोराबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें