21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी, तो डीआइजी करेंगे मामले की जांच

पुलिस महानिदेशक ने सभी डीआइजी को जारी किया निर्देश डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी से उनके जिले में दर्ज थानावार वैसे मामलों की सूची तलब की है, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की खेप पुलिस द्वारा बरामद की गयी है. आजमनगर : किसी थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जब्त शराब के मामलों की […]

पुलिस महानिदेशक ने सभी डीआइजी को जारी किया निर्देश

डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी से उनके जिले में दर्ज थानावार वैसे मामलों की सूची तलब की है, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की खेप पुलिस द्वारा बरामद की गयी है.
आजमनगर : किसी थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जब्त शराब के मामलों की जांच अब सीधे प्रक्षेत्र के डीआइजी करेंगे. इस मामले में पुलिस महानिदेशक ने सूबे के सभी प्रक्षेत्र के डीआइजी को निर्देश जारी कर दिया है. ऐसे में कटिहार जिला अंतर्गत अगर किसी थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब जब्त होती है, तो मामले की जांच पूर्णिया डीआइजी करेंगे. एडीजी पुलिस मुख्यालय सुनील कुमार ने इस मामले में सभी प्रक्षेत्र के डीआइजी से उनके अधीन जिलों में दर्ज शराब बरामदगी मामले की जांच कर 30 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
पुलिस की शिथिलता की भी हाेगी जांच
डीआइजी द्वारा दर्ज इन मामलों में स्थानीय पुलिस की शिथिलता की भी जांच की जायेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश बाद पूर्णिया व कोसी प्रक्षेत्र के डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी से उनके जिले में दर्ज थानावार वैसे मामलों की सूची तलब की है, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की खेप पुलिस द्वारा बरामद की गयी है.
आजमनगर थानाध्यक्ष हो चुके हैं सस्पेंड
बताया जाता है कि सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गयी. इसमें तत्कालीन आजमनगर थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान पर गलत तरीके से दूसरे को फंसाने का भी आरोप है. उन्हें एसपी के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है. बरामद शराब मामले की जांच का निर्देश देते हुए स्थानीय पुलिस की इस मामले में भूमिका एवं संलिप्तता की भी जांच करने को कहा गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने समीक्षा के दौरान यह पाया है कि जिलों के कई थाना क्षेत्रों में सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद एक बार नहीं, बल्कि कई बार शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि जिस थाना क्षेत्र में ज्यादा शराब की खेप पकड़ी जा रही है, वहां शराबबंदी के बाद भी तस्करों द्वारा शराब की तस्करी का काम किया जा रहा है.
मुख्यालय का मानना है कि स्थानीय पुलिस के कारगर एवं कड़े कदम नहीं उठाये जाने के कारण ही वैसे थाना क्षेत्रों में बार-बार शराब बरामदगी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस महानिदेशक ने अपने पत्र द्वारा सभी प्रक्षेत्र के डीआइजी से बड़ी मात्रा में बरामद शराब मामले की जांच का निर्देश देते हुए स्थानीय पुलिस की इस मामले में भूमिका एवं संलिप्तता की भी जांच करने को कहा है. मुख्यालय का मानना है कि स्थानीय पुलिस के कारगर एवं कड़े कदम नहीं उठाये जाने के कारण ही वैसे थाना क्षेत्रों में बार-बार शराब बरामदगी के मामले सामने आ रहे हैं.
मुख्यालय का मानना है कि कारगर एवं कड़े कदम नहीं उठाये जाने के कारण ही बार-बार शराब बरामदगी के मामले सामने आ रहे हैं
थानेदार भी रहेंगे रडार पर
जांच कर मुख्यालय को भेजी जायेगी रिपोर्ट
बड़े शराब बरामदगी मामले की जांच का निर्देश पुलिस मुख्यालय से मिलने के बाद पूर्णिया एवं कोसी प्रक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों से ऐसे मामलों की सूची तलब की गयी है. सूची मिलने के बाद इन मामलों की जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी, पूर्णिया व कोसी प्रक्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें