कहा, सभी रोगी कल्याण समिति अक्षम लोगों से भरी हुईं
Advertisement
निम्नतम स्तर पर पहुंच गयी है जिले की स्वास्थ्य सेवा : सांसद
कहा, सभी रोगी कल्याण समिति अक्षम लोगों से भरी हुईं कटिहार : जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवा के गिरते स्तर से चिंतित सांसद तारिक अनवर ने जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. डीएम को लिखे पत्र में सांसद श्री अनवर ने कहा है कि कटिहार जिले […]
कटिहार : जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवा के गिरते स्तर से चिंतित सांसद तारिक अनवर ने जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. डीएम को लिखे पत्र में सांसद श्री अनवर ने कहा है कि कटिहार जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर है. इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था आये दिन अखबारों की सुर्खिया बनती रहती हैं. डीएम को लिखे पत्र में श्री अनवर ने कहा है कि सरकार ने रोगी कल्याण समिति व धावा दल के गठन का प्रावधान किया है. इसके माध्यम से स्वास्थ्य प्रशासन का विकेंद्रीयकरण कर स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूल परिवर्तन का प्रयास होना है.
सदस्यों पर खड़ा किया सवाल :
उन्होंने रोगी कल्याण समिति में शामिल सदस्यों पर सवाल खड़ा करते हुए पत्र में लिखा है कि आरकेएस में रोगी के परिजनो की तरफ से दो पुरुषों एवं महिलाओं को सदस्य बनाने का प्रावधान किया गया है. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफररल अस्पताल व जिला अस्पताल में धावा दल गठन करने का भी प्रावधान किया गया है. जो स्वास्थ्य व्यवस्था को सक्षम तरीके से चलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
सांसद ने डीएम को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि सभी रोगी कल्याण समिति अक्षम लोगों से भरी हुई है एवं उनकी नियमित बैठक भी नहीं होती है. धावा दल का अब तक गठन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि सक्षम व्यक्तियों को रोगी कल्याण समिति में शामिल करने तथा धावा दल का पुनर्गठन करने की दिशा में पहल की जानी चाहिये. जिससे जिले के स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो सके. यह जानकारी एनसीपी प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने पत्रकारों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement