18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन बाद भी लापता सौरभ का नहीं मिला कोई सुराग

तहकीकात . प्रेम प्रसंग व अपहरण को लेकर पुलिस कर रही जांच शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर सौरभ को तीन लड़कों ने जमकर पीटा था. साथ ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. पुलिस सभी बिंदुओं […]

तहकीकात . प्रेम प्रसंग व अपहरण को लेकर पुलिस कर रही जांच

शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर सौरभ को तीन लड़कों ने जमकर पीटा था. साथ ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है.
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला अपने घर से ट्यूशन पढ़ने की बात कह कर बड़ा बाजार निकले छात्र सौरभ का तीसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं मिला है. सौरभ मंगलवार के अपराह्न तीन बजे से लापता है, जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के बाबत सौरभ के पिता ने नगर थाने में मंगलवार को सनहा दर्ज कराया था. सनाह दर्ज कराये 36 घंटे से अधिक समय तथा सौरभ को लापता हुए 72 घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आ रही है
कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर सौरभ को तीन लड़कों ने जमकर पीटा था. साथ ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. इधर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव व नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू मामले की जांच में जुटे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस लापता सौरभ के दोस्तों व करीबियों से पूछताछ कर रही है. मंगलवार की रात से ही पुलिस सौरभ के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि सौरभ स्कॉटिस पब्लिक स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र है.
तीन दिन पूर्व महमूद चौक पर हुई थी मारपीट : लापता सौरभ के पिता जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व महमूद चौक पर सौरभ को तीन युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया था. मारपीट के बाद जयप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे थे. पर, इसे बच्चों का झगड़ा मान कर पुलिस से शिकायत नहीं की थी. श्री चौधरी ने बताया कि सौरभ को मामूली सी बात पर वसीम, शुभम व गोपाल ने बुरी तरह से पीट दिया था. पुलिस मामले में इन तीनों युवकों से भी पूछताछ कर रही है.
आखिर कहां है सौरभ : तीन दिन से गायब सौरभ को फिलहाल कोई सुराग नहीं है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच भी कर रही है. सौरभ सोमवार को अपराह्न 3.15 पर घर से ट्यूशन पढ़ने बड़ा बाजार निकला था. जब देर शाम वह घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढने निकले. ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने कहा कि सौरभ आज ट्यूशन भी पढ़ने नहीं आया है.
अब सवाल उठता है कि सौरभ कहां गया. मामले में अपहरण से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं सौरभ के अपहरण को लेकर परिजनों में भी कई तरह की आशंका है. इस कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता जयप्रकाश चौधरी हर्बल व्यवसायी हैं तथा वह मूलत: मनिहारी के निवासी हैं. वह अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर बीती रात से ही थाने पर मौजूद हैं.
थाना परिसर में मौजूद सौरभ के पिता.
पुलिस ने लड़की से भी की पूछताछ
सौरभ के लापता हुए तीन दिन हो गये हैं, लेकिन अबतक लापता सौरभ का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस, अपहरण, आपसी रंजिश सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी थाना उसके परिजनों के साथ बुलाया तथा पूछताछ कर घर भेज दिया. फिलहाल मामले में शामिल सभी दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर उसके परिजनों को अल्टीमेटम दिया है कि जब भी पुलिस को जरूरत पड़ेगी, उन सभी को पुन: थाने आना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें