23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2000 का नोट लेने से कतरा रहे

कटिहार : बैंक द्वारा 2000 का नोट जारी करने के बाद आम लोगों के लिए आफत बन गया है. खासकर शहरी क्षेत्रों के लोगों को बैंक से एक्सचेंज करने के बाद नया 2000 का नोट मिलने लगा है. ऐसे दो हजार के नये नोट को लेकर जब दैनिक उपभोग की वस्तु खरीदने के लिए बाजार […]

कटिहार : बैंक द्वारा 2000 का नोट जारी करने के बाद आम लोगों के लिए आफत बन गया है. खासकर शहरी क्षेत्रों के लोगों को बैंक से एक्सचेंज करने के बाद नया 2000 का नोट मिलने लगा है. ऐसे दो हजार के नये नोट को लेकर जब दैनिक उपभोग की वस्तु खरीदने के लिए बाजार लोग निकले रहे हैं, तो व्यवसायी नोट लेने से कतराने लगे हैं.

न्यू मार्केट रोड़ स्थित सब्जी मंडी व अन्य बाजारों में दैनिक उपभोग की वस्तु खरीदने के लिए जब लोग पहुंचे तो दुकानदार यह क हकर 2000 रुपये का नोट नहीं लिया कि उसके पास खुदरा नहीं है. सौ रुपये की सब्जी या दो चार सौ रुपये की खाद्य सामग्री खरीदने पर भी लोगों को दो हजार रुपये का खुदरा नहीं मिल रहा है. फिलहाल सरकार द्वारा जारी दो हजार के नये नोट लोगों के लिये सिरदर्द बना हुआ है.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम : एसपी के निर्देश पर जिले के सभी महत्वपूर्ण बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संबंधित थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही बैंकों में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
तीन दिनों में बैंकों में 50 करोड़ डिपॉजिट
45 करोड़ रुपये के बदले गये नोट
जिले के 23 बैंकों की 153 शाखाओं में तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये लोगों ने जमा किये. वहीं पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट के बदले में बैंक की सभी शाखाओं में तकरीबन 45 करोड़ रुपये के नोट बदल कर लोगों को दिये गये हैं. हालांकि बैंकों में नोट जमा करने व पुराने नोट एक्सचेंज करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने काम को छोड़कर सुबह से ही बैंक में कतार में रहकर नोट एक्सचेंज तथा डिपॉजिट करने की प्रक्रिया में जुटे रहते हैं. इससे व्यवसाय सहित बाजार भी प्रभावित हो रहा है. बाजार में दुकानों में ग्राहक नहीं के बराबर दिख रहे हैं.
शनिवार को 25 करोड़ जमा : एलडीएम बीपी कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को 12 करोड़ रुपये बदले गये था 25 करोड़ डिपॉजिट किये गये. बैंकों में छोटे नोट की कमी है. इस कारण थोड़ी कठिनाई आ रही है. छोटे नोट आते ही व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी. एक व्यक्ति को उसके आइडी पर 30 दिन में 4000 की ही राशि एक्सचेंज हो सकती है. पर, एक ही उपभोक्ता बार-बार आकर नोट एक्सचेंज कर रहे हैं. इस कारण छोटे नोट कम पड़ गये हैं. इससे निबटने के लिए बैंक ने एक साॅफ्टवेयर तैयार किया है. इससे उपभोक्ता अगर एक बार नोट एक्सचेंज कर लिया, तो दूसरी बार उसे नोट नहीं दिया जायेगा. छोटे नोट को लेकर आरबीआइ को सूचित कर दिया गया है. छोटे नोट आने पर समस्या लगभग दूर हो जायेगी.
अधिकतर एटीएम रहे बंद
शहरी क्षेत्र के दो चार एटीएम को छोड़कर शेष सभी एटीएम शनिवार को भी बंद रहा. सरकार ने दावा किया था कि शुक्रवार से सारे एटीएम काम करने लगेंगे. लेकिन सरकार के दावे की दो दिन बीतने के बाद भी एटीएम में ताला लटक रहा है. एटीएम के बंद रहने की वजह से आमलोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहर के मिरचाईबाड़ी में दो व कटिहार स्टेशन के समीप स्थित एक एटीएम खुली हुयी थी. जहां लंबी कतारें सुबह से ही लगी हुयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें