कटिहार : उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को जिले के डंडखोरा, कोढ़ा, सहायक थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 14 लोगों को शराब सेवन के आरोप में तथा पांच लोगों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस की छापेमारी टीम ने शराब विक्रेता के पास से 18 लीटर देसी शराब बरामद किया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उधर उत्पाद पुलिस ने जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के बुधेली में छापेमारी अभियान चलाकर बबलू रजक को 500 एमएल देसी शराब, मनोज किश्कू को छह लीटर, नरेश मंडल को 600 एमएल, रामलाल किश्कू को चार लीटर को चुल्हाई महुआ शराब के साथ तथा डंडखोरा के बारी टोला में छापेमारी कर सत्यनारायण दास को 11 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब सेवन के आरोप में उत्पाद पुलिस ने डंडखोरा से सोनू कुमार जायसवाल, पटवारी मरैया, घुमा मरैय्या, हराधन मरैय्या को तथा सहायक थाना क्षेत्र के हाजीपुर से जयप्रकाश श्रीवास्तव, मो शहबाज और सुमन को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं कोढ़ा थाना क्षेत्र के नबाबगंज से दिनकर झा, विवेकानंद सिंह, मुन्ना कुमार मुंडा, अमरजीत लोहारा, नजरा चौकी से प्रदीप सिंह को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.