21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसािययों ने बताया ऐतिहासिक कदम

प्रतिक्रिया . नमो के फैसले को जदयू ने सराहा, तो कांग्रेस ने परेशान करने वाला बताया भाजपा ने कहा, कालेधन व जाली नोट पर लगेगी लगाम कटिहार : केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 के नोट पर प्रतिबंध पर व्यवसायी वर्ग व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा […]

प्रतिक्रिया . नमो के फैसले को जदयू ने सराहा, तो कांग्रेस ने परेशान करने वाला बताया

भाजपा ने कहा, कालेधन व जाली नोट पर लगेगी लगाम
कटिहार : केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 के नोट पर प्रतिबंध पर व्यवसायी वर्ग व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐतिहासिक फैसला देशहित में लिया है. इससे भारत की अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव होगा. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि पीएम नमो ने इस फैसले से इतिहास रच दिया है. इससे कालाधन व जाली नोट पर अंकुश लगेगा. भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि एक मजबूत नेतृत्व का परिचय देते हुए मोदी ने देशवासियों को एहसास कराया है कि देश सर्वोपरि है.
कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला आम लोगों को परेशान करने वाला है. 100 व 500 के नोट बंद करने के पूर्व ठोस उपाय किये जाने थे, लेकिन वह नहीं किया गया. युवा कटिहार के संस्थापक समरेंद्र कुणाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम अच्छा है, लेकिन इससे कालाधन पर रोक नहीं लगेगा. जैसे ही पांच सौ व एक हजार के नोट बंद हुए सोने-चांदी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है.
कालाधन को सफेद करने के लिए लोग सोना-चांदी की खरीदारी करने में अब जुटे हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़े नोटों को बंद कर गरीब, किसान, मध्य वर्गीय लोगों को परेशानी में डाल दिया है. कालाधन विदेशों से लाने में केंद्र सरकार नाकाम रही. इससे कालाधन व भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगेगा. लोजपा के जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला कालेधन व जाली नोट पर न केवल अंकुश लगायेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. जदयू के नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा ने कहा कि प्रधानमंत्री का फैसला सही है.
भाजपा नेता राम यादव ने ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया. साथ ही कहा कि यह अच्छे दिन के संकेत हैं. आरटीआइ एक्टिविस्ट जगदीश साह ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार व काला धन पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार का यह फैसला कारगर साबित होगा.
व्यवसायी पंकज तमाखुवाला ने कहा कि इस फैसले से कालाधन पर अंकुश लगेगा. शहर के गर्ल्स स्कूल रोड के व्यवसायी राजीव कुमार केशरी ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि इसका दूरगामी परिणाम राष्ट्रहित में होगा. शिव मंदिर चौक के व्यवसायी मनीष कुमार ने कहा कि देश को विकसित बनाने में प्रधानमंत्री का यह फैसला कारगर साबित होगा. श्री आनंदम के पंकज शर्मा उर्फ मिठ्ठू शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है.
पर, 100 के नोट की हो रही कालाबाजारी पर रोक के उपाय भी होने चाहिये. महालक्ष्मी ज्वेलर्स के संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है. सबा ऑटो ट्रेडर्स के मोनाजिर हुसैन ने कहा कि इस फैसले से जाली नोट, कालाधन व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने का मार्ग प्रशस्त होगा. दवा व्यवसायी लक्खी महतो ने कहा कि इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव आयेगा. कटिहार एजेंसी के मालिक राज कुमार जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार यह फैसला इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.
विनोदपुर के अमित कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का दूरगामी असर देखने को मिलेगा. शहर के मंगल बाजार के किराना व्यवसायी पिंटू दास ने कहा कि देशहित के लिए यह अच्छा कदम है, लेकिन दुकानदारों को फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नागेंद्र दास ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से आम जनता को फायदा मिलेगा.
मरीजों को हुई परेशानी : शहर में जहां 500 व 1000 के नोट बंद होने से अफरा-तफरी का माहोल है. वहीं सदर अस्पताल के समीप दवा विक्रेता 500 व 1000 का नोट लेने से मना कर रहे हैं. इससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज के परिजन 500 के नोट हाथ में लेकर इस दुकान से उस दुकान तक जा रहे है. लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी. वहीं सदर अस्पताल परिसर स्थित महावीर दवा दुकान पर 500 व 1000 के नोट लिये जा रहे हैं.
इस बात की जानकारी मिलते ही जो मरीज 500 का नोट लेकर उक्त मेडिकल में जा रहे थे. वे वहां जाकर अपने जरूरत के अनुसार दवाई खरीद सकते हैं. महावीर मेडिकल के अनिल कुमार ने बताया कि हमारे यहां डॉक्टर की पर्ची लेकर आने वाले मरीजों को 500 व 1000 के नोटों पर भी दवाई दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें