कोढ़ा : कोढ़ा पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर 36 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चौक के समीप बाइक पर विदेशी शराब की दर्जनों बोतलों के साथ संतोष यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
थानाघ्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिनाथपुर चौक के समीप बोरी में भरकर बाइक से ले जा रहे रॉयल स्टेग की 16 बोतल व एंपियर ब्लू की 18 बोतल सभी एक लीटर की के साथ फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव निवासी संतोष यादव पिता सुनील यादव को बाइक नंबर बीआर 39 क्यू 6143 के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेजा जा रहा है.