कटिहार : समाहरणालय के समक्ष बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अपने नौ सूत्री मांगों के लिए एक दिवसीय धरना सत्याग्रह किया. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दयानंद सिंह ने की. प्रभारी जिला मंत्री रंजन कुमार ने कहा कि आज का प्रदर्शन धरना राज्य के सभी डीएम के समक्ष चल रहा है. उन्होंने बताया कि मांगों में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा 01 जनवरी 2016 से लागू करते हुए बकाये राशि का उसी तिथि से भुगतान करने तथा ठेका, संविदा, मानेदय,
नियोजित, राज्य सरकार के सभी विभाग के वेतनभोगी कर्मी, स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मी, प्रोत्साहन राशि पर कार्यरत कर्मी, विकास मित्र, किसान मित्र, इंदिरा आवास सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आरटीपीएस कर्मी सहित सभी संविदा को सेवा नियमित करते हुए मानदेय तत्काल न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान करने संबंधी नौ सूत्री मांग पूरी की जाये. मौके पर रामानंद सिंह, मनोरमा कुमारी, अरुण कुमार सिंह, जागेश्वर यादव, आभा कुमारी, इंदु कुमारी, किरण कुमारी, सुनिता कुमारी, सदानंद मंडल, चंद्रभूषण सिंह, उमेश मंडल आदि थे.