36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली में पेंशनधारकों को तोहफा

खुशखबरी . 48 हजार से अधिक लाभुकों का खाता किया गया फ्रीज सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्ध, विधवा व नि:शक्तजनों को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है. पेंशनधारियों को 27 अक्तूबर से उनके बैंक खाते में सात महीने का एक मुश्त पेंशन भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कटिहार : इस बार डीबीटी […]

खुशखबरी . 48 हजार से अधिक लाभुकों का खाता किया गया फ्रीज

सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्ध, विधवा व नि:शक्तजनों को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है. पेंशनधारियों को 27 अक्तूबर से उनके बैंक खाते में सात महीने का एक मुश्त पेंशन भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कटिहार : इस बार डीबीटी के तहत लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेजने का प्रक्रिया शुरू की गयी है. शनिवार तक कटिहार जिले में कुल 74,617 में से 31,071 लाभुकों का ही खाता फ्रीज किया गया था. यानी जिले के 41.64 प्रतिशत लाभुकों का खाता फ्रीज हुआ था. इस मामले को लेकर प्रभात खबर ने रविवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ललन जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार व सोमवार तक अधिकांश पेंशनधारियों के खाते को फ्रीज करने का निर्देश बीडीओ को दिया था.
डीएम के निर्देश के आलोक में लाभुकों के बैंक खाता फ्रीज करने की प्रक्रिया में तेजी आयी तथा मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 65 प्रतिशत लाभुकों का खाता फ्रीज किया गया. यानी कुल 48,085 लाभुकों का खाता फ्रीज हुआ है. शनिवार तक मनिहारी नगर में एक भी खाता फ्रीज नहीं हुआ था. वहीं दो दिन के भीतर मनिहारी नगर ने जिले में सर्वाधिक बैंक खाता फ्रीज करने का रिकाॅर्ड बनाया तथा 96 प्रतिशत लाभुकों के खाताें को फ्रीज किया. उस दिन तक लाभुकों के खाता फ्रीज करने में कटिहार नगर पहले नंबर पर था,
जो अब 93 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर आ गया है. फलका व मनसाही 94 प्रतिशत लाभुकों का खाता फ्रीज कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं. अब मंगलवार के बाद खाता फ्रीज करने की प्रक्रिया बंद हो गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिन लाभुकों का खाता फ्रीज हुआ है, उन्हें पेंशन राशि बैंक खाता के माध्यम से मिलनी शुरू हो जायेगी.
65 फीसदी खाता फ्रीज : कोषांग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कटिहार जिले में 74,617 लाभुकों के विरुद्ध मंगलवार तक 65 प्रतिशत लाभुकों का खाता ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा फ्रीज किया गया. जिले में पेंशनधारियों की संख्या 1,56,564 है. इसमें से 91,847 लाभुकों का बैंक खाता खोला जा सका है. जबकि इन बैंक खाता के साथ 35,562 लाभुकों का आधार सीडिंग हुआ है. 90,609 लाभुकों का विवरण निदेशालय को पीएफएमएस के लिये भेजा गया. पीएफएमएस द्वारा 74,677 खाता को स्वीकृत किया गया. सभी प्रखंड द्वारा 48,085 लाभुकों के खाता को फ्रीज किया गया.
डीएम की पहल पर तेजी से हुआ काम
कटिहार को पीछे कर मनिहारी पहले स्थान पर
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार तक कुल 48,085 लाभुकों का खाता फ्रीज किया गया है. इन चार प्रखंडों में शनिवार तक एक भी लाभुकों का खाता फ्रीज नहीं हुआ था. उन प्रखंडो में से मनिहारी नगर ने छलांग लगाते हुये 96 प्रतिशत लाभुकों का खाता फ्रीज कर कटिहार नगर को पीछे कर दिया है. मंगलवार तक कटिहार नगर में 4604 में से 4252 लाभुकों का खाता फ्रीज किया गया है. मनसाही में 1280 में से 1196, फलका में 4051 में 3816,
हसनगंज में 1506 में 1241, कटिहार में 2291 में 1806, कोढ़ा में 6738 में 4889, बलरामपुर में 4441 में 3836, आजमनगर में 8735 में 7766, प्राणपुर में 5408 में 3563, समेली में 3270 में 2607, बारसोई में 7635 में 3549, बरारी में 5368 में 1535, मनिहारी में 4039 में 2429, मनिहारी नगर 527 में से 507, अमदाबाद 4669 में से 8, डंडखोरा 2309 में से 725 व कदवा में 6718 में 3738 लाभुकों के बैंक खाता को फ्रीज किया गया है.
27 से लाभुकों के खाते में राशि जाने की संभावना
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन लाभुकों का बैंक खाता फ्रीज हुआ है उनके खाते में 27 अक्तूबर से सात महीने का पेंशन राशि भेजने की तैयारी की गयी है. जानकारो की माने तो पटना में समेकित रूप से समाज कल्याण मंत्री द्वारा उक्त तिथि को औपचारिक रूप से लाभुकों के खाते में पीएफएमएस के जरिये पेंशन राशि भेजने की शुरुआत की जायेगी.
सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन से लाभुक दिवाली और छठ मना सकते हैं. इधर कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के सचिव शिव शंकर रमाणी ने पेंशन राशि मिलने की प्रक्रिया पूरी होने काे लेकर जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें