फलकाथाना : क्षेत्र के मोरसंडा गांव के बहुचर्चित छात्र अभिषेक हत्याकांड में नौ महीने से फरार अभियुक्त के घर में शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर फलका थाना पुलिस ने कुर्की-जब्ती की.
मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र अभिषेक हत्या कांड के नामजद अभियुक्त मो साबिर व अन्य घटना के बाद से फरार हैं. न्यायालय के आदेश आलोक में उक्त अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती की गयी है. उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी की रात मोरसंडा गांव के 16 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार की प्रेम प्रसंग में निर्मम हत्या कर शव को घर के आगे बीच चौराहे पर फेंक दिया गया था. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कांड के खुलासे के बाद हत्या के आरोपितों को गिरफ़्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम एवं जम कर बवाल किया था.