कटिहारः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह केंद्रीय राज्य मंत्री तारिक अनवर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजद, कांग्रेस, लोजपा व राकांपा के बीच चुनावी गठबंधन लगभग तय है. सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. दस दिन के भीतर सीटों को लेकर स्थिति साफ हो जायेगी. श्री अनवर ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राकांपा बिहार में दो सीटों पर दावेदारी दी है.
उनमें कटिहार एवं उजियारपुर सीट शामिल है. राकांपा महासचिव श्री अनवर ने तीसरे मोरचे की संभावना को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि देश में तीसरा मोरचा कभी कामयाब नहीं रहा है. हर मोरचे को कांग्रेस अथवा भाजपा को साथ लेकर ही केंद्र में सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में यूपीए अपने विकास के एजेंडे के साथ चुनाव में उतरेगी तथा खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा अधिकार कानून, सूचना अधिकार, मनरेगा जैसे जनता से जुड़ी तमाम उपलब्धियों को लेकर मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता यूपीए को देख चुकी है और किसी भी सुरत में समाज को बांटने वालो के बहकावे में नहीं आयेगी.