21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर की मनमानी के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

प्राणपुर : प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को विभिन्न पंचायतों के राशन केरोसिन उपभोक्ताओं ने डीलर के मनमानी के विरोध में जम कर हंगामा किया. उपभोकताओं का कहना था कि जनवितरण दुकानदार राशन, केरोसिन वितरण में मनमानी करते हैं. सरकारी मूल्य से अधिक की वसूली की जाती है तथा कम राशन व केरोसिन माप में दिया […]

प्राणपुर : प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को विभिन्न पंचायतों के राशन केरोसिन उपभोक्ताओं ने डीलर के मनमानी के विरोध में जम कर हंगामा किया. उपभोकताओं का कहना था कि जनवितरण दुकानदार राशन, केरोसिन वितरण में मनमानी करते हैं. सरकारी मूल्य से अधिक की वसूली की जाती है तथा कम राशन व केरोसिन माप में दिया जाता है. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि इसका विरोध करने पर डीलर राशन देने से इनकार कर देता है और कहता है कि जहां शिकायत करना है कर दो, हमारा कुछ नहीं होगा. उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से डीलरों की सांठ-गांठ होने की वजह से डीलर को किसी भी तरह का भय नहीं रह गया है.

क्षेत्र के मो मुशरापुल, मो निजाम, बीरबल मंडल, शाहनवाज हुसैन, मो केश, मो अब्दुल, मो कैयुम, सोनी देवी, रेखा देवी, प्रमीला देवी, मो अकबर, प्रदीप मंडल, रवि मंडल, सुभाष शर्मा सहित दर्जनों बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय एवं खाद्य सुरक्षा कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हमेशा अपने कार्यालय से फरार रहते हैं. उनको शिकायत करने जब उपभोक्ता जाते हैं तो उन कार्यालय हमेशा बंद ही रहता है. जिससे डीलरों की मनमानी चरम पर पहुंच चुकी है.

उपभोक्ताओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्राणपुर प्रखंड से हटाने की मांग की. उपभोक्ताओं ने यह भी कहा कि पदाधिकारी के मिलीभगत से बीते दो माह का राशन, केरोसिन हमलोग को देने की बजाय बार में कालाबाजारी कर दी गयी है. बिना उठाव का डीलर जुलाई, अगस्त का राशन कार्ड भर दी गयी है. उपभोक्ताओं ने कहा कि वर्ष में लाभुक को सिर्फ आठ माह का ही राशन दिया जाता है. वहीं राशन केरोसिन उपभोक्ताओं ने शीघ्र जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने एवं राशन किरासन दिलाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें