कटिहार : गंगाजल के बाद डाक विभाग अब सस्ते दर पर दाल बेचेगी. केंद्र सरकार जल्दी ही डाक घरों में लोगों के लिये सस्ते दर पर दाल उपलब्ध करायेगी. प्रदेश में सरकार के बिक्री केंद्रों की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने डाक विभाग के जरिये आम उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य से कम दर पर दाल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. स्थानीय प्रधान डाक घर के डाकपाल अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि केंद्र सरकार शीघ्र ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के डाकघरों में पैकेट वाला दाल उपलब्ध करायेगी. डाक घर में मुख्य रूप से उड़द, चना व तूअर दाल सस्ते दर पर उपलब्ध होगी. विभागीय सूत्रों की माने तो पिछले दिनों केंद्र सरकार के उपभोक्ता विभाग क सचिव की अध्यक्षता वाली अंतर मंत्रालीय समिति की हुयी बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया है. बैठक के बाद विभिन्न प्रमुख विभागों से मिले सुझाव के बाद केंद्र सरकार ने पहल शुरू कर दी है.
बाजार से कम दर पर मिलेगी दाल
विभागीय सूत्रों की माने तो उपभोक्ताओं को सहज तरीके से सस्ते दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार ने डाक विभाग से दाल बेचने का फैसला किया है. इसके लिये एक एजेंसी के द्वारा पैकेजिंग दाल डाकघर तक पहुंचाया जायेगा. विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में डाककर्मी बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपभोक्ता को दाल उपलब्ध करायेगा. हालांकि फिलहाल विभाग ने डाकघर के जरिये उड़द, चना व तूअर दाल बेचने का फैसला किया है. जल्दी ही डाकघरो में दाल मिलने लगेगी. केंद्र सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि पोस्टकार्ड, लिफाफ के जरिये दूर तक संदेश पहुंचाने वाले डाक विभाग को मोदी सरकार के नेतृत्व में आने के बाद गंगा जल बेचने का दायित्व दिया गया. अभी डाकघर द्वारा गंगा जल बेचा जा रहा है. इस बीच आम लोगों को सस्ते दर पर दाल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार डाक घर के जरिये दाल बेचने का नीतिगत फैसला लिया है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में लिया है फैसला
डाक विभाग की सूत्रों की माने तो पिछले दिनों दिल्ली में उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पाण्डेय की अध्यक्षता वाली अंतर मंत्रालीय समिति की बैठक में डाक घर के जरिये सस्ते दर पर दाल बेचने संबंधी फैसला लिया गया. उक्त बैठक में केंद्र सरकार के खाद्य उपभोक्ता के अलावा कृषि, वाणिज्य व वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा एमएमपीसी व नाफेड के अधिकारी भी भाग लिये थे. उक्त बैठक में यह तय किय गया कि राज्यों में सरकार के बिक्री केंद्र अधिक नहीं होने की वजह से बफर सब्सिडी प्राप्त दलहनों के बिक्री के लिये डाक घरों का इस्तेमाल किया जायेगा. इससे लेागों को दाल खरीदने में आसानी होगी.
क्या कहते हैं डाकपाल
स्थानीय प्रधान डाकघर में डाकपाल अनिल कुमार ने इस संदर्भ में प्रभात खबर से बातचीत करते हुये बताया कि डाकघर के माध्यम से सस्ते दर पर दाल उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से पहल की गयी है. दाल आने के बाद डाकघर के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच दिशा निर्देश के आलोक में बिक्री किया जायेगा.